बुराई, बीमारी, अपराध तीनों से मुक्ति दिलाना महापुरुषों का मुख्य लक्ष्य रहा है-राष्ट्र संत कमलमुनि कमलेश

जोधपुर । विश्व में अमन चैन शांति लाने के लिए ही विश्व के सभी महापुरुषों ने आध्यात्मिकता का मार्ग प्रशस्त किया। बुराई, बीमारी, अपराध तीनों से मुक्ति दिलाना महापुरुषों का मुख्य लक्ष्य रहा है । उक्त विचार राष्ट्र संत कमलमुनि कमलेश ने सिंह पोल मैं कोरोनावायरस मुक्ति आध्यात्मिक प्रशिक्षण शिविर में डॉक्टर्स डे पर संबोधित करते कहा कि परिवार समाज और देश विश्व के अंदर शांति स्थापित करने के लिए सहयोग देना और सहयोग लेना हम सब का प्रथम कर्तव्य होना चाहिए वही सच्चा धार्मिक है। मुनि कमलेश ने कहा कि आज पूरा विश्व कोरोनावायरस महामारी से जूझ रहा है उस से मुक्ति दिलाने के डॉक्टर पुलिस पत्रकार सफाई कर्मचारी देवदूत बनकर मौत के मुंह से निकालने का काम कर रहे हैं वह बधाई के पात्र हैं इस युग में सच्चे डॉक्टर भगवान नहीं परंतु भगवान से कम भी नहीं है। राष्ट्रसंत संत ने कहा कि करुणा योद्धाओं का सनमान यही होगा उनका हौसला बुलंद करें हर प्रकार से सहयोग दें सरकार की गाइड लाइन का कठोरता से पालन करें उन्होंने कहा कि करुणा योद्धा और सरकार के हाथ मजबूत करने के लिए सभी धर्मगुरुओं ने मिलकर निर्णय लिया है जुलाई महीने में आने वाले सभी धार्मिक समारोह कार्यक्रमों मैं उपासना साधना को छोड़कर जुलूस निकालना भीड़ इकट्ठा सामूहिक भोज कावड़ यात्रा आदि को स्थगित कर दिया है । जैन संत ने स्पष्ट कहा कि धार्मिक स्थलों की पॉजिटिव ऊर्जा जनता के आत्मबल को मजबूत करेगी और कोविड-से मुक्ति के लिए रामबाण औषधि के समान होगा । 3 जुलाई को मुनि कमलेश महावीर भवन नेहरू पार्क पधारने की संभावना है जहां पर 4 जुलाई को चातुर्मास की शुरुआत कोराना मुक्ति के लिए शांतिनाथ जाप का आयोजन किया जाएगा 5 जुलाई को गुरु पूर्णिमा ज्ञान साधना के रूप में मनाई जाएगी । घनश्याम मुनि कौशल मुनि ने विचार व्यक्त किए अक्षत मुनि जी ने मंगलाचरण किया।