रतलाम। जिला स्तरीय कोरोना कंट्रोल रूम पर अनुपस्थित रहने वाले 22 कर्मचारियों को जिला पंचायत सीईओ श्री संदीप केरकेट्टा द्वारा कारण बताओ सूचना पत्र जारी किए गए हैं।
जिन कर्मचारियों को कारण बताओ सूचना पत्र जारी किए गए हैं उनमें क्रीड़ा शिक्षक श्री दीपेंद्रसिंह ठाकुर, सहायक वर्ग-3 श्री धर्मेंद्र शर्मा, गणक श्री सुरजीत सिसोदिया, सहायक वर्ग-3 श्री महेश पाल, श्री सूर्य प्रतापसिंह कच्छावा, गणक श्री मनोज चौहान, प्रशिक्षण अधिकारी श्री प्रदीपसिंह नेगी, सहायक वर्ग-3 श्री अजय मालवीय, प्राचार्य श्री ओ.पी. करमया, प्राथमिक शिक्षक श्री भूपेंद्र सिसोदिया, शिक्षक श्री असलम कुरैशी, सहायक वर्ग-3 श्री रविंद्र कुमार वीरवाल, सहायक वर्ग-3 श्री नितिन नांदेड, आईटीआई के श्री गौरव कौशल, सहायक वर्ग-3 श्री तन्मय जैन, श्री तिलक दवे, बीएसी श्री ज्ञानेश्वर परिहार, प्राथमिक शिक्षक श्री अमित पर्रीक, सहायक वर्ग-3 श्री सौरभ ओझा, शिक्षक श्री अमृत जैन, श्री किशन ओहरी सम्मिलित है।