लुधियाना । समाजसेवी राकेश जैन ने अपने जन्मदिन पर बेजुबान परिंदों के लिए पानी का कटोरा एवं दाने की फ्री मुहिम शुरू की इस मुहिम की शुरुआत बाबा मलजी लिगा धाम, हैबोवाल ,के प्रांगण से अपने परिवार और मित्रों की उपस्थिति में इस मुहिम के आगाज से पहले सामूहिक महामंत्र नवकार का उच्चारण किया गया उसके पश्चात समाजसेवी रजत सूद एवं पर्यावरण प्रेमी सुभाष सोंधी की देखरेख में इस मुहिम को घर घर जाकर प्रेरित किया जाएगा । शुरुआती दौर में 100 कटोरों एवं दाने की व्यवस्था की गई है और इसके लिए 4 प्राप्ति स्थान बनाए गए हैं पहला लीगा धाम, जैन डिस्पेंसरी ,राम शरणम के पीछे, हैबोवाल, पर्यावरण प्रेमी सुभाष सोंधी के कार्यालय दमोरिया पुल, दिव्यांग केंद्र, ऋषि नगर ,होटल एबीबीआईएस के सामने, एवं वल्लभ नगर, जैन मंदिर, शिवपुरी से यह सेवा निशुल्क रहेगी कोई भी बेजुबान परिंदों के प्रति दयावान इसे प्राप्त कर सकता है मकसद ज्यादा से ज्यादा लोगों में इस सेवा की भावना को जगाना है निशुल्क देने का मकसद मात्र पैसा नहीं यह दोनों चीजें बाजार में आसानी से उपलब्ध नहीं है आज आदत बनेगी यह सैकड़ों परिवार हजारों की संख्या में हजारों लाखों में इन परिंदों की सेवा में लगकर पुण्य का उपार्जन करेंगे इस पुण्य शाली कार्य में प्रसिद्ध उद्योगपति विपिन जैन ने अपनी पुत्रवधू तनिषा जैन, हिमांशु क्वात्रा ने अपने बेटे के जन्मदिन एवं गुलशन जैन महावीर ट्रेडर्स ने भी अपने बेटे के जन्मदिन के उपलक्ष में इस मुहिम में शामिल होने के लिए सहमति दी है । आज इस कार्यक्रम की शुभ मुहिम को आशीर्वाद देने आर एस एस लुधियाना के विभाग प्रचारक जितेंद्र कुमार,.लिगा परिवार सोसायटी के अध्यक्ष विपिन जैन, गुलशन जैन, महावीर ट्रेडर सीए रमन जैन, भगवान महावीर सेवा संस्थान के अध्यक्ष राकेश जैन, उपाध्यक्ष राजेश जैन, महामंत्री डॉ बबीता जैन, रमा जैन, दिव्यांश जैन, रिद्धि जैन, सुनील गुप्ता, रजत सूद, सुभाष सोंधी, किरण जैन, सुषमा जैन, विनोद देवी सुराणा आदि गणमान्य उपस्थित थे ।