जावरा(अभय सुराणा) । पुज्य गुरुदेव जैन दिवाकर श्री चौथमल जी म सा के अनुयायी श्रमण संघीय आचार्य डॉ शिवमुनी जी म.सा., शताब्दी नायक दिवाकर शासन शिरोमणि उपाध्याय श्री मुलमुनी जी म.सा. आगम मनस्वी कविरत्न प्रवर्तक श्री विजय मुनी जी म.सा. के आज्ञानुवर्ती घोर तपस्वी निद्रा विजेता श्री लाभमुनी जी म.सा. के सुशिष्य युवा तपस्वी नवकार महामन्त्र आराधक उपप्रवर्तक श्री अरुण मुनी जी म.सा. सेवाभावी श्री सुरेशमुनी जी मसा आदि ठाणा 2 की पावन प्रेरणा से श्री संघ की अनुमति से 12 घंटे के जाप दिनांक 7 जुलाई 2020 मंगलवार को जाप प्रात: 07 बजे से शाम 07.00 बजे तक अभय कुमार कनकमलजी सुराणा परिवार द्वारा उनके निवास स्थान मित्र नगर कॉलोनी जावरा पर किये गये । उप प्रवर्तक गुरुदेव अरूण मुनि जी महाराज साहब ने पूरे विधि विधान के साथ जाप का शुभारंभ करवाया । इस अवसर पर श्री संघ के पदाधिकारी उपस्थित थे दिनभर कई श्रावक श्राविकाओ ने आकर इस चमत्कारी जाप में अपनी सक्रिय सहभागिता निभाई । प्रभावना का लाभ श्रीमती रमिला देवी सरदारमलजी जैन इंदौर ने लिया।