100 दिनों मे शिवराज सरकार की उपलब्धिया उल्लेखनीय है – राव

रतलाम । मध्यप्रदेश मे भारतीय जनता पार्टी की षिवराज सरकार ने किसानों, मजदूरों, आदिवासीयों तथा जरूरतमंदो को जिस तरह राहत पहुंचाने का काम मात्र 100 दिनों मे कोरोना जैसी महामारी से सफलता पुर्वक लड़ते हुए करके दिखाया वह अपने आप मे उल्लेखनीय और प्रषंसनीय है। उक्त विचार भाजपा जिला मीडिया प्रभारी अरूण राव ने रतलाम ग्रामीण विधानसभा के ग्राम कनेरी एवं ग्राम लालगुवाड़ी मे पार्टी कार्यकर्ताओं की बैठक मे व्यक्त कियें। श्री राव ने कहा कि 15 महीनों के कुषासन मे कांग्रेस की कमलनाथ सरकार ने प्रदेश मे चल रही अनेक जनहितेशी योजनाओं को बंद करने तथा अपनी सरकार बचाने के चक्कर मे प्रदेष कोरोना देने का काम किया था। गेहुं खरीदी मे पंजाब को पछाड़ कर मध्यप्रदेष षिवराज जी के नेतृत्व मे ऑल टाइम नंबर वन बना।
अप्रवासी मजदूर हो या सामाजिक सुरक्षा पेंशन के हितग्राही, संबंल योजना हितग्राही हो या मनरेगा मे काम करने वाले लाखों मजदूरों तथा पथ विक्रेताओं के खातों मे अरबों रूपये जमाकर प्रदेष की षिवराज सरकार ने जरूरतमंदो को राहत पहुंचाने का काम किया। इतना ही प्रदेष के 3 लाख 58 हजार आदिवासियों को पट्टे वितरण भी शिवराज सरकार द्वारा कियें गयें। इन बैठकों मे रतलाम ग्रामीण भाजपा के चन्द्रशेखर आजाद मंडल अध्यक्ष देवीलाल गुर्जर, युवा मोर्चा जिला उपाध्यक्ष राकेश पाटीदार, विजय गुर्जर, अशोक पाटीदार, चिमन नायक, लक्ष्मण हाणा, चन्द्रशेखर गुर्जर, मन्नालाल पाटीदार, संतोष गुर्जर, गोपाल गुर्जर, धुलजी डामर, बाबु गरवाल, श्री नन्दु डामर, प्रकाश मईड़ा, चेतन निनामा, गणपत पारगी, मोहन भामर, तेजालाल गुर्जर, डाड़म गुर्जर, विजय गुर्जर, मुकेश डामर तथा बुवार पारगी सहित अनेक कार्यकर्ता बैठकों मे उपस्थित रहें। बैठकों मे सोषल डिस्टेसिंग का पुरी तरह पालन किया गया। बैठकों का संचालन तथा आभार श्री राकेष पाटीदार ने व्यक्त किया।