कांग्रेस ने सिलावट का पुतला जलाया, दिया ज्ञापन

रतलाम । मध्यप्रदेश में महिलाओं पर बढ़ते हुए अत्याचार वअपराध के विरोध में एवं मध्य प्रदेश शासन के मंत्री तुलसी सिलावट द्वारा महिला द्वारा सामान्य प्रश्न पूछने पर भी अभद्र व्यवहार करने के विरोध में तथा जावरा में हूई महिला के हत्याकांड के अपराधियों को फांसी की सजा दी जाए । इस मांग को लेकर शहर महिला कांग्रेस सेवा दल अध्यक्ष संगीता काकरिया के नेतृत्व में शहर कांग्रेस अध्यक्ष महेंद्र कटारिया की विशेष उपस्थिति में एक ज्ञापन कलेक्टर के नाम एस डी एम शिराली जैन को दिया गया। ज्ञापन देने के पूर्व मंत्री तुलसी सिलावट द्वारा महिलाओं के प्रति अमर्यादित भाषा का प्रयोग एवं इनके समर्थकों द्वारा सोशल मीडिया पर चरित्र हनन का कुत्सित प्रयास के विरोध मंत्री तुलसी सिलावट का पुतला महू रोड फव्वारा चौक पर जलाया गया । इस अवसर पर शहर सेवादल अध्यक्ष महिप मिश्रा, पूर्व पार्षद राजीव रावत, शैलेंद्र सिंह अठाना, प्रदेश सचिव महिला सेवादल कमला जी गोमे, महिला कांग्रेस प्रदेश सचिव निशा विजय, ब्लाक अध्यक्ष उषा फतरोड, ब्लाक अध्यक्ष संतोष गोड, महासचिव पुष्पा राठौर , महासचिव जय श्री, झुग्गी झोपड़ी प्रकोष्ठ प्रदेश कार्यवाहक देवेंद्र वेराल, इंटक अध्यक्ष मनोज पांडे, पूर्व पार्षद जगदीश अकोदिया, मुकेश मीणा, आईटी सेल दीपू सरदार, वासिफ काजी ,जुगल पंड्या ,जोहेब आरिफ, मनोहर पचोरी, छोटू चावड़ा ,सुरेश दगडिय़ा, राकेश आचार्य, जमील खान, मांगीलाल जी जैन, प्रदीप बटवाल, जमील भाई ,आशीष शर्मा, विजय पंड्या लाला , एरिक जॉर्ज, अनवर लाला, जितेंद्र बना, शांतिलाल दुबे, मुबारिक भाई ,फारुख खान आदि उपस्थित थे ।