रतलाम। श्री गुर्जरगौड़ ब्राह्मण समाज के आराध्यदेव श्री महर्षि गौतम का प्रकटोत्सव बुधवार को समाजजनों द्वारा मनाया जाएगा। रामगढ़ स्थित समाज के श्री राम मंदिर में सुबह श्री महर्षि गौतम की पूजा-अर्चना कर हवन किया जाएगा। शाम 4 बजे मंदिर से चल समारोह निकाला जाएगा, जो क्षेत्र का भ्रमण करते हुए पुन: मंदिर पहुंचेगा। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि अखिल भारतीय गुर्जरगौड़ ब्राह्मण महिला महासभा की अध्यक्ष राधा पंचारिया और इंदौर के प्रेस क्लब अध्यक्ष अरविंद तिवारी रहेंगे। इस दौरान समाज की धर्मशाला के निर्माण में सहयोग करने वाले समाजजनों का सम्मान किया जाएगा। चल समारोह के बाद रामगढ़ स्थित श्री गणपति मंदिर में समाज की सामूहिक गोठ होगी। समाज अध्यक्ष राजेश तिवारी और सचिव सुरेश जोशी ने समाजजनों से सभी कार्यक्रम में शामिल होने की अपील की है।