रतलाम । जैन सोश्यल ग्रुप रतलाम ग्रेटर रतलाम का पारिवारिक मिलन समारोह एक निजी गार्डन में आयोजित किया गया।
कार्यक्रम की शुरुआत अतिथियों द्वारा दीप प्रज्ववलन और माल्यार्पण द्वारा की गई। कार्यक्रम की अध्य्क्षता ग्रुप अध्यक्ष सन्तोष चाणोदिया ने की एंव मुख्य अतिथि मप्र रीजन के वर्ष 23-24 के अध्यक्ष प्रितेश गादिया थे, मुख्य वक्ता एंव मोटिवेशनल स्पीकर के रूप में इंदौर से CA पंकज कोठारी एंव जावरा से मास्टर हितांश विशाल जैन (12 वर्ष) थे।
स्वागत उद्भबोधन ग्रुप अध्यक्ष सन्तोष चाणोदिया ने देते हुए अपने तीन वर्षीय कार्यकाल के बारे में बताया एंव सभी सहयोगियों को धन्यवाद ज्ञापित किया।
उपाध्यक्ष पारस कोठारी, सचिवद्वय संजय चौपड़ा एंव अमित कोठारी एंव संस्थापक अध्यक्ष विनोद लूणिया ने भी अपने विचार व्यक्त किये। सभी पूर्वाध्यक्षों की और से ग्रुप के अध्यक्ष का सम्मान बहुमान पत्र एंव शाल श्रीफल द्वारा किया गया, बहुमान पत्र का वांचन अजय खमेसरा ने किया।
नन्हे गेस्ट स्पीकर मास्टर हितांश जैन ने बहुत ही मार्मिक उदबोधन में परिवार के महत्व के बारे में बताया। मुख्य वक्ता पंकज जी कोठारी द्वारा क्षमा थेरेपी की जानकारी दी गई उन्होंने बताया की सड़क पर 50 गाड़ी चल रही है लेकिन सामने वाला आपकी ही गाड़ी से आकर क्यों टकराता है क्योंकि उसका आपसे पूर्व जन्म का कोई लेन देन बाकी था, अगर ये विचार आपके मन में आ जाए तो आप क्रोध, झगड़े से बच जाएंगे। जिस किसी से आपका वैर क्रोध है उससे मन ही मन क्षमायाचना करो वो वाईब्रेशन निश्चित उस तक पंहुचेगा और आपको इसके चमत्कारिक परिणाम मिलेंगे। फिर सामने वाला चाहे जिस रूप में आपको परेशान कर रहा हो, चाहे वो खटमल हो, चूहा हो या कोई इंसान हो आप उससे मन ही मन क्षमा याचना करे आपको निश्चित अच्छे परिणाम मिलेंगे।
कार्यक्रम के दौरान कुमारी परी मूणत, आभा नागोरी-सुनीता मूणत एंव नमिषा-श्रुति कोठारी ने आकर्षक नृत्य की प्रस्तुति प्रदान की।
ग्रुप अध्यक्ष सन्तोष चाणोदिया द्वारा कार्यकाल के दौरान सहयोग करने वाले मनीषियों का सम्मान किया गया। जिसमें सभी पूर्वाध्यक्ष, पदाधिकारी पारस-सरोज कोठारी, संजय-माधुरी चौपड़ा, अमित-सारिका कोठारी, प्रवीण उषा मूणत, एंव समस्त संचालक मंडल सदस्यों, भोजन, मनोरंजन, यात्रा, विवाह वर्षगाँठ, सेवा, तप अनुमोदना, फेडरेशन डे, स्वागत समिती आदि समिती सदस्यों को पुरस्कृत किया गया एंव ग्रुप के सभी सदस्यों को आकर्षक यादगिरी प्रदान की गई। पूर्व अध्यक्ष अजय खमेसरा को डायमंड ऑफ द ग्रेटर का अवार्ड दिया गया।
गेम्स के विजेताओं अनिता महेंद्र सेठिया, मंजूबाला नवीन चंडालिया,विजय बुलबुल गादिया, संदीप रचना चौरड़िया, देवेंद्र कोचर, सुनील-सुनीता डाँगी, अजय-आभा नागोरी, निलेश ज्योति डाँगी एंव बच्चों में भावेश चाणोदिया एंव जयू जैन को पुरस्कृत किया गया ।
कार्यक्रम का संचालन सचिव संजय चौपड़ा द्वारा एंव आभार कोषाध्यक्ष प्रवीण मूणत द्वारा प्रेषित किया गया।