रतलाम। आज संविधान सम्मान दिवस के अवसर पर हमारे पूर्व मुख्यमंत्री तथा प्रदेश अध्यक्ष कमलनाथ जी द्वारा हाल ही में समूचे महिला वर्ग को जो दो विशेष सौगात देने की बात कही है -(1) गैस की टंकी के भाव ₹ 500 करना (2) हर बहू बेटी को प्रति माह 1500 रुपए देना।
उसे सभी महिलाओं तक पहुंचाने के लिए शहर महिला कांग्रेस रतलाम द्वारा वार्ड नंबर 9 में एक कार्यक्रम रखा गया सभी महिलाओं को अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस की बधाई देते हुए माननीय कमलनाथ जी द्वारा की गई सभी घोषणाओं को उनके सम्मुख रखा । सभी महिलाओं ने एक स्वर में कमलनाथ जी द्वारा की गई घोषणाओं पर हर्ष व्यक्त करते हुए कहा कि आज हर महिला महंगाई एवं बेरोजगारी से बहुत त्रस्त है । तथा सज्जन मिल की चाल में हाथ से हाथ जोड़ो अभियान भी चलाया गया इस अवसर पर शहर महिला कांग्रेस अध्यक्ष कुसुम चाहर ब्लॉक प्रभारी हिना खान, सचिव आरिफा कछुवाया , सचिव रेखा , सचिव बंटी मेघवाल , सचिव प्रीति तोमर , मीना पुरोहित , तारा यादव , संतोष गौड़ , रश्मि चढ़ार , उमा , मधु सहित वार्ड की सभी महिलाएं उपस्थित थी ।