समाजजनों ने किया पंगत में भोजन, दिया समाज की एकता का परिचय
रतलाम । श्री बृजवासी प्रजापति समाज द्वारा सामूहिक भोज (गोठ) का आयोजन हरियाणा गौड़ ब्राह्मण धर्मशाला त्रिपोलिया गेट रतलाम में किया गया। आयोजित सामूहिक भोज में सचिव राजेश प्रजापति ने समाजजनों की बैठक आयोजित कर कार्यक्रम में होने वाले सामूहिक भोज को लेकर समाज जनों से एवं समाज के वरिष्ठ सलाहकार एवं युवा कार्यकर्ता से चर्चा करने के बाद फैसला लिया किया कि इस बार आयोजित सामूहिक भोज (गोठ) में एक पंगत एक संगत की नीति को अपनाते हुए सामूहिक पंगत में समाज जनों को भोजन करवाया जाए और कोशिस यह कि जावें की हम थाली में उतना ही भोजन लेवें जितना हम खा सकें । थाली में झूठा भोजन ना छोड़े । उक्त बात पर समाजजनों ने सहमति जताई । एक पंगत में भोजन करवाने का निर्णय लेना इसलिए भी जरूरी था कि खड़े होकर भोजन करने से कई बार थाली में झूठा छूट जाता है जिससे अन्न का अपमान होता है इसलिए इस वर्ष सामूहिक भोज में पंगत में भोजन करवाया गया। समाजजनों ने एक पंगत एक संगत के आधार पर पंगत में बैठकर संतुष्टि पूर्वक भोजन ग्रहण कर समाज एकता का परिचय किया । बृजवासी प्रजापति समाज के सचिव राजेश जी काकरवाल प्रजापति ने बताया की बैठक में समाज के वरिष्ठ मोहनलाल जी, भागीरथ जी, खेमराज जी, दिनेश, भूपेंद्र, मनोज , शांतिलाल, ताराचंद जी, मुन्नालाल जी, विजय जी,तेजाजी, गोविंद जी, तिलोक जी, प्रवेश जी एवं बड़ी संख्या में समाज जन उपस्थित थे ।