जावरा (अभय सुराणा)। कलेक्टर श्रीमती रुचिका चौहान के निर्देशानुसार जावरा शहर में यूडी आईडी एवं जिला मेडिकल बोर्ड प्रमाण पत्र बनाने के लिए जनपद पंचायत जावरा में दिनांक 11 /7 2020 को यह शिविर आयोजित किया गया है जिस किसी दिव्यांग व्यक्ति के पास जिला मेडिकल बोर्ड प्रमाण पत्र डिजिटल यूनिक आईडी कार्ड ना हो तो वह इस शिविर में आकर इस शिविर में कार्ड बनवा ले, समय सुबह 11.00 से शाम 5.30 बजे तक उक्त जानकारी रामविलास धाकड़ अध्यक्ष जनपद पंचायत जावरा ने दी।