जावरा (अभय सुराणा)। दिगम्बर मांगलीक भवन सोमवारीया में चातुर्मास समिती द्वारा सी. एस.पी. प्रदीप राणावत एवं जावरा शहर थाना प्रभारी वी.डी.जोशी का सम्मान आचार्य श्री के सामने किया। क्योंकि जावरा में कुछ बदमाशों ने आंटियाँ चोराहा पर ब्यूटी पार्लर के अंदर जाकर सोनू यादव नाम की लडकी की हत्या कर दी और भाग गये थे उनको प्रशासन द्वारा कुछ घंटे में गिरफ्तार कर एक अनुमोदनियप काम किया। इस अवसर पर आचार्य श्री 108 प्रमूखसागरजी महाराज ने कहा की पुलिस नाम का व्यक्ति अपनी जान की चिंता नही करके दूसरो की जान बचाता है अगर इस देश में पुलिस नही होती तो सोचो इस देश का क्या होता । इसलिए पुलिस का हमेशा सम्मान करना चाहिये अभी हम सभी ने कोरोना जैसी महामारी मै अपने धंधे, कामकाज छोडकर घर पर ही रहे घरवालो ने बाहर कही नही जाने दिया परन्तू इस देश में पुलीस वालो का भी परीवार है पर उन्होने घर पर आराम नही किया परीवार को छोडकर भूखे ,प्यासे डूयूटी करते रहे। इसको कहते है सच्ची जनसेवा। आचार्य श्री 108 प्रमूखसागरजी महाराज सी.एस.पी. प्रदीप जी राणावत ओर शहर थाना प्रभारी वी.डी.जोशी के सम्मान में शाम को मागंलीक भवन सोमवारीया में कहीं।
आपने देखा होगा की 5 जूलाई को जावरा शहर मै शाजापुर से एक परिवार अपनी लडकी की शादी खूशी-खूशी करने के लीये जावरा आया था उस परीवार को क्या मालूम था की मेरी बेटी की हत्या हो जायेगी। उस परिवार को कितना दु:ख होगा की जावरा शहर मै सरेआम हत्या हो जाती है ओर आरोपी नही पकड़ाता । कितनी बदनामी होती जावरा की । परन्तु सी.एस.पी प्रदीप जी राणावत ओर शहर थाना प्रभारी वी.डी.जोशी और उनकी पूरी टीम ने जो जावरा शहर मै हत्यारों को मात्र चंद घंटों मै पकडकर उस परिवार को न्याय दिलाया। इसलिए जावरा शहर में जैन समाज ऐसे पुलिस अधिकारियों का सम्मान कर रहा है चातुर्मास समिति अघ्यक्ष महावीर मादावत, चातुर्मास समिति महामंत्री विजय ओरा, दिगम्बर जैन समाज अघ्यक्ष पवन पाटनी, हूमड दिगम्बर जैन समाज अध्यक्ष रितेश जैन , नरसिंगपूरा समाज अध्यक्ष पवन कलक्षघर, चातुर्मास समिति उपाध्यक्ष पूखराज सेठी, सुनिल कोठारी, चातुर्मास समिती कोक्षाघ्यक्ष हीम्मत गगंवाल, सह कोषाध्यक्ष नरेन्द गोदा, समाज वरिष्ठ , राजेश कीयावत, अजय दोशी, अनील कोठारी, राजेश कोठारी, पारस गंगवाल, आदी लोगो ने सम्मान किया और सभी समाजजन से हर्ष व्यक्त किया।