कोरोना रोकथाम और उपचार मे शिवराज सरकार की सर्वस्व प्रशंसा – राव

रतलाम । जहां कोरोना अन्य प्रदेशो सहित दुनिया भर मे तेजी से फेल रहा है वही मध्यप्रदेश मे माननीय मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चैहान की दूरदर्शिता तथा उपचार व्यवस्था के चलते कोरोना जैसी महामारी पर उल्लेखनीय नियंत्रण हो पाया है। उक्त विचार भाजपा जिला मीडिया प्रभारी अरूण राव ने रतलाम ग्रामीण विधानसभा के ग्राम रामपुरीया एवं ग्राम गोपालपुरा मे पार्टी कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए व्यक्त कियें। श्री राव ने कहा कि किसानों को फसल बीमा योजना का लाभ देना हो या गेहूं की खरीदी के माध्यम से किसानों को राहत पहूंचानी हो, आदिवासीयों को पट्टे उपलब्ध करवाना हो या मनरेगा के माध्यम से मजदूरों को पुरे महीने काम उपलब्ध करवाना हो, पथ विक्रताओं को आर्थिक सहायता पहूंचानी हो या गरिबों के बिजली के बिल आधे करना हो, कोरोना संकट मे फंसे श्रमिको को आर्थिक सहायता देनी हो या जनजाति की महिलाओं के खाते मे राशि पहूंचानी हो, हर क्षेत्र मे मध्यप्रदेश भाजपा की शिवराज सरकार ने मात्र 100 दिनों के अल्पकाल मे अनेक उपलब्धियां हासिल की है। बैठकों मे पूर्व मंडल उपाध्यक्ष सुरेश गुर्जर, सरपंच विकास पारगी, सरपंच दिलीप सिंह, सत्यनारायण कौशल, श्रवण डांगी, कारूलाल डामर, महाराज सिंह गुर्जर, चिमन नायक, कलीम पठान, मोहित गुर्जर सहित अनेक कार्यकर्ता उपस्थित थें। बैठकों का संचालन राकेश पाटीदार तथा आभार सुरेश गुर्जर ने व्यक्त किया। बैठकों मे सोशल डिस्टेसिंग का पुरी तरह पालन किया गया।