शाजापुर | राज्यमंत्री श्री इंदरसिंह परमार ने आज सिविल हॉस्पिटल शुजालपुर सिटी में ब्लड बैंक एवं रक्तदान शिविर का शुभारंभ किया। इस अवसर पर कलेक्टर श्री दिनेश जैन, पुलिस अधीक्षक श्री पंकज श्रीवास्तव, पूर्व नगर पालिका अध्यक्ष श्री संदीप सणस, अनुविभागीय अधिकारी शुजालपुर श्री प्रकाश कस्बे, सीएमएचओ डॉ. प्रकाश विष्णु फूलंब्रीकर, रक्त कोष अधिकारी डॉ. एस. डी. जायसवाल, सिविल हॉस्पिटल प्रभारी डॉ. राजेश तिवारी, श्री विजय बेस, श्री देवेन्द्र तिवारी, रोगी कल्याण समिति सदस्य श्री अभिषेक सक्सेना(चिंटू) तथा जनप्रतिनिधिगण मौजूद थे।
राज्यमंत्री श्री परमार ने सिविल हॉस्पिटल शुजालपुर सिटी में ब्लड बैंक का शुभारंभ फीता काटकर किया। इस अवसर पर रक्तदान शिविर भी आयोजित किया गया था। श्री परमार ने उपस्थित जनो एवं जनप्रतिनिधियों से रक्तदान करने का अनुरोध किया। रक्तदान शिविर में 34 लोगों ने रक्तदान किया। इस अवसर पर अनुविभागीय अधिकारी शुजालपुर श्री प्रकाश कस्बे ने भी रक्तदान किया। रक्तदान करने वाले व्यक्तियों को राज्य मंत्री श्री परमार ने प्रशंसा प्रमाण पत्र भी वितरित किए।