लायंस क्लब के पदाधिकारियों ने सामाजिक कार्य करने की शपथ ली

रतलाम । लायंस इंटरनेशनल के अंतर्गत रतलाम के तीन क्लबो के पदाधिकारियों द्वारा सोशल डिस्टेसिंग एवं शासन से प्राप्त सभी कोरोना दिशा निर्देशों का पालन करते हुए वर्चुअल मीटिंग के माध्यम से पद गोपनीयता व सेवा कार्यो की शपथ ग्रहण की गई ।
शपथ डिस्ट्रिक्ट गवर्नर लायन ईश्वर लाल मुन्द्रा ने इंदौर स्थित डिस्ट्रिक्ट ऑफिस से ई-मीटिंग के माध्यम से दिलवाई, स्थानीय लायंस हॉल पर इस शपथ समारोह के साक्षी बने रीजन चेयरपर्सन ला.जगदीश सोनी, जोन चेयरपर्सन ला. गोपाल जोशी एवं ला.वीणा छाजेड इस अवसर पर रतलाम के तीन क्लबो के सहभागिता रही। जिसमें लायंस क्लब रतलाम के अध्यक्ष,ला.स्नेह सचदेव , सचिव ला. दिनेश कुमार व कोषाध्यक्ष ला. प्रवीण रामावत आगामी 1 वर्ष के लिए रहे । इसी तरह लायंस क्लब रतलाम समर्पण हेतु अध्यक्ष ला. अल्पना वोहरा , सचिव ला. सर्जन राजपुरोहित एवं कोषाध्यक्ष ला अनीता गुप्ता रहेगी साथ ही लायनेस क्लब के लिए अध्यक्ष ला. सीमा भारद्वाज , सचिव ला. कौशल्या त्रिवेदी ने एवं कोषाध्यक्ष ला.कांता छगानी ने पद हेतु शपथ ग्रहण की ।
इस अवसर पर वरिष्ठ पदाधिकारी ला. सुलोचना शर्मा, ला. विक्रम सिंह सिसोदिया, ला.संजय गुणावत, ला. प्रमोद व्यास, ला.नीरज सुरोलिया, ला. हिम्मत सिंह राजपुरोहित, ला. कांतिलाल छाजेड, ला.सुनील के जैन, ला.सुरेश चौधरी, ला.प्रेमलता दवे, ला.कल्पना राजपुरोहित, ला.वर्षा सारस्वत, ला.भावना सोमानी,ला.सुप्रिया यादव,ला. श्वेता विन्चुरकर, ला.संतोष चाणोदिया, ला.विक्की जैन, ला.मुबीना गौरी, ला.प्रथमा कौशिक,ला.नीलिमा छवि, ला.कोमल पोरवाल, ला.पूजा शर्मा, ला.सुधा गुप्ता, ला.साधना तिवारी, आदि उपस्थिति रही। इस अवसर पर तीनों नवीन अध्यक्षो ने मन की बात करते हुए आगामी सेवा योजनाओ का खुलासा किया । सभा का संचालन लायन कनक मेहता द्वारा किया गया । यह जानकारी क्लब प्रवक्ता लायन दिनेश गेहलोत ने दी ।