जिले में अब तक लगभग 11 इंच वर्षा दर्ज
रतलाम । जारी मानसून सत्र के दौरान जिले में 13 जुलाई की सुबह 8.00 बजे तक करीब 276.2 मिलीमीटर (11 इंच) वर्षा औसत रूप से दर्ज की गई है। 13 जुलाई की सुबह 8.00 बजे समाप्त हुए पिछले 24 घंटों के दौरान सबसे ज्यादा साढ़े तीन इंच (90 मिलीमीटर) वर्षा सैलाना विकासखंड में हुई। जिले के आलोट, जावरा, ताल, पिपलौदा, बाजना, रतलाम तथा रावटी में छूटपूट वर्षा दर्ज की गई। भू-अभिलेख शाखा से प्राप्त जानकारी के अनुसार 24 घंटों के दौरान आलोट विकासखंड में 1 मिलीमीटर, जावरा में 8 मिलीमीटर, ताल में 1 मिलीमीटर, पिपलौदा में 17 मिलीमीटर, बाजना में 14 मिलीमीटर, रतलाम में 11 मिलीमीटर तथा रावटी में 13 मिलीमीटर दर्ज की गई।