उज्जैन |मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ.महावीर खंडेलवाल द्वारा जानकारी देते हुवे बताया कि, कोविड-19 महामारी को दृष्टिगत रखते हुवे शासन द्वारा जन समुदाय में रोग प्रतिरोधक क्षमता की वृद्धि किये जाने हेतु विभिन्न प्रयास किये जा रहे है। भारत शासन के दिशा निर्देशानुसार 9 माह से 5 वर्षीय समस्त बच्चों को विटामिन ‘ए’ की खुराक दी जाना अत्यंत आवश्यक है। इसी उद्देश्य से विटामिन ए अनुुपूरण प्रथम चरण का आयोजन दिनांक 17 जुलाई से 19 अगस्त तक किया जा रहा है, जिसके अन्तर्गत स्वास्थ्य विभाग एवं महिला बाल विकास विभाग के मैदानी कार्यकर्ताओं द्वारा 9 माह से 5 वर्ष के बच्चों को विटामिन ए घोल की खुराक पिलाई जायेगी। यह साक्ष्य आधारित है कि 6 माह के अंतराल में 9 माह से 5 वर्षीय समस्त बच्चों में विटामिन ए अनुपूरण द्वारा रोग प्रतिरोधक क्षमता में वृद्धि होती है व जिससे बाल्यावस्था में होने वाले कुपोषण में कमी आती है।
अभियान के अन्तर्गत ए.एन.एम., आंगनवाड़ी कार्यकर्ता तथा आशा कार्यकर्ता के संयुक्त दल द्वारा फिजिकल डिस्टेंसिंग के नियमों का पालन करते हुवे नियमित टीकाकरण/ग्राम स्वास्थ्य एवं पोषण दिवस ;टभ्छक्द्ध के दौरान 9 माह से 5 वर्ष तक के उम्र के बच्चों को विटामिन ए घोल की खुराक पिलाई जायेंगी। छुटे हुवे शेष बच्चों को विटामिन ए घोल की खुराक नियमित टीकाकरण के अगले दिवस मापअप दिवस में घर-घर जाकर ए.एन.एम., आशा कार्यकर्ता तथा आंगनवाड़ी कार्यकर्ता के संयुक्त दल द्वारा पिलाई जायेंगी।