जावरा (अभय सुराणा)। आचार्य श्री 108 प्रमुखसागरजी महाराज से जैन दिगम्बर मागंलिक भवन मेंआकर कलेक्टर रूचिका जी चौहान ओर एस. डी. एम.राहूल घोटे ने आशीर्वाद प्राप्त किया। इस अवसर पर आचार्य श्री कहा की उच्च अधिकारीयों को भी तन,ओर मन की शान्ती के लिये मेडीटेशन को जीवन चर्या में शामील करना चाहिए। इसके द्वारा मेडीकेशन ओर टेंशन दोनो से बचा जा सकता है । आचार्य श्री ने इस अवसर पर महामारी की इस दौर में क्षमता से जिलेभर में मूकाबला करने के लिये कलेक्टर मैडम ओर एस.डी.एम सा. की प्रशंसा करके धन्यवाद दिया। इस अवसर पर महावीर मादावत, विजय ओरा, पूखराज सेठी, रितेश जैन, पवन पाटनी, हिम्मत गंगवाल, पारस गंगवाल, नरेन्द गोदा, राजेश कियावत, अनिल कियावत, दीलीप बरैया, पवन कलशघर, राजकूमार ओरा, पकंश शाह, मनोज बारोड, अभीषेक अग्रवाल, मयंंक मादावत, रानी गोदा, चांदनी जैन, साधना ओरा, आदि लोग उपस्थित थे ।