रतलाम 14 जुलाई। नगर की सफाई व्यवस्था को सुदृढ़ बनाये जाने हेतु नव नियुक्त निगम आयुक्त श्री सोमनाथ झारिया द्वारा प्रतिदिन सफाई व्यवस्था का निरीक्षण किया जा रहा है जिसके तहत 14 जुलाई मंगलवार को श्री झारिया द्वारा महू रोड स्थित डॉ0 श्यामा प्रसाद मुखर्जी बस स्टैण्ड व महू रोड फोरलेन का निरीक्षण किया गया।
डॉ0 श्यामा प्रसाद मुखर्जी बस स्टैण्ड के निरीक्षण के दौरान निगम आयुक्त श्री झारिया ने बस स्टैण्ड की तत्काल धुलाई करने के निर्देश दिये साथ ही उन्होने निर्देशित किया की बस स्टैण्ड, बस स्टैण्ड परिसर, सुविधाघर, पुलिस चौकी की नियमित सफाई व नियमित सेनेटाईजेशन के निर्देश संबंधित को दिये। बस स्टैण्ड के निरीक्षण के पश्चात निगम आयुक्त श्री झारिया ने महू रोड फोर लेन का निरीक्षण कर नियमित सफाई के निर्देश दिये। निगम आयुक्त श्री झारिया द्वारा प्रात: कार्यालय के निरीक्षण के दौरान सभाग्रह, कार्यालय परिसर व कार्यालय के अन्य कक्षों व गलियारों में पर्याप्त सफाई नहीं होने पर सहायक स्वास्थ्य अधिकारी, दरोगा को प्रतिदिन निरीक्षण करने व नियमित रूप से सफाई करवाने के निर्देश दिये।