रतलाम 29 अप्रैल । माननीय प्रधानमंत्री जी के ‘‘मन की बात’’ के 100 वें एपीसोड के सीधे प्रसारण को महापौर माननीय श्री प्रहलाद पटेल, मंडल अध्यक्ष श्री मयूर पुरोहित, पार्षद श्रीमती निशा सोमानी, वरिष्ठ नेता श्री जगदीश उपाध्याय, खेल प्रकोष्ठ के जिला संयोजक श्री अनुज शर्मा व नागरिकों ने 80 फीट रोड स्थित नारायणी पैलेस में एलईडी टी.वी. के माध्यम से देखा व सुना व वहीं निगम अधिकारी एवं कर्मचारियों ने नगर निगम सभागृह में एलईडी वॉल स्क्रीन के माध्यम से देखा व सुना।
उक्त अवसर पर सर्वश्री दीपक राजपुरोहित, दीपक शर्मा, प्रकाश परवाना, लक्ष्मण जी नवीन व्यास, रामेश्वर पुरोहित, गुलाबराव जी, मुकेश बैरागी अखिलेश जी, घनश्याम जी नीलम पटेल, कल्पना तिवारी अर्चना मीणा, इंद्रा सिसोदिया, अरुणा मिश्रा, अभय कांबली, बंटी जाट, अशोक जी आदि उपस्थित थे।