रतलाम । लायंस क्लब इंटरनेशनल की डिस्ट्रिक्ट 3233G1 द्वारा 6th एनुअल डिस्ट्रिक्ट कॉन्फ़्रेंस का आयोजन एच आर ग्रीन रिसोर्ट इंदौर में संपन्न हुई । जिसने आगामी वर्ष 2023-24 के लिए प्रथम वाईस डिस्ट्रिक्ट गवर्नर के रूप में लायन योगेन्द्र रूनवाल इलेक्टेड हुए है तो वही इसी वर्ष के लिये समाजसेवी लायन सौरभ भंडारी रतलाम को जोन चेयरमैन के रूप में मनोनीत किया है । इस नियुक्ति पर लायंस क्लब रतलाम एक्टिव के अध्यक्ष लायन अजय-सीमा जैन, लोकेश-सपना ओसतवाल, निलेश-अलका पोरवाल, सुनील-मंजू जैन, सन्तोष-शोभा चाणोदिया, चितरंजन-श्रद्धा लुनावत, प्रकाश कोठारी-प्रीति कोठारी आदि ने इनके उज्जवल भविष्य के लिए मंगल कामना करते हुए डिस्ट्रिक्ट के पदाधिकारियों का आभार व्यक्त किया।