रतलाम । आज दिनांक 15.7.20 को विश्व युवा कौशल दिवस के उपलक्ष्य में जन शिक्षण संस्थान और लायन्स क्लब के संयुक्त कार्यक्रम में बोयरा बावड़ी पर सामाजिक दूरी का पालन करते हुए प्रशिक्षण केन्द्र का शुभारंभ किया गया ढ्ढ इसमें कोविड 19 को ध्यान में रखते हुए फैस मास्क,पी पी ई किट,समर कोट आदि का प्रशिक्षण दिया जायगा ढ्ढ इस क्रार्यक्रम में लायन्स गोल्ड की अध्यक्षा व जन शिक्षण संस्थान की निर्देशिका श्रीमती कल्पना राजपुरोहित द्वारा शुभारंभ किया । उद्बोधन में उन्होंने कहा कि यह सिलाई केंद्र मशीन से महिलाओं की आमदनी बढ़ेगी व रोजगार प्राप्त हो सकेगा और 3 महीने बाद इन सभी लोगों को सर्टिफिकेट भी दिया जाएगा ।जिससे कि वह स्वयं का व अन्य स्थानों पर कार्य कर सकें और आत्मनिर्भर बन सकें। महिलाओं को सिलाई सेंटर में किसी भी प्रकार की समस्या आवे तो वह हमारे कार्यालय पर संपर्क कर सकते हैं । इसमें लगभग 20 महिलाएं मौजूद थी ।जिसमे लायन रेवा जोशी, लायन आरती त्रिवेदी, लायन भावना राजपुरोहित, लायन उमा भारद्वाज, पुर्णिमा राजपुरोहित उपस्थित थी।इस कार्यक्रम में सिलाई मशीन व कपड़ा सिलाई सिखने हेतु प्रदान किया गया। यह जानकारी क्लब अध्यक्षा व जन शिक्षण संस्थान की निर्देशिका श्रीमती कल्पना राजपुरोहित ने दी।