रतलाम । रतलाम जिले में 17 जुलाई से 19 अगस्त के मध्य 9 माह से 5 वर्ष तक की आयु के बच्चों में रोगप्रतिरोधक क्षमता को बढाने एवं रतौंधी से बचाव के लिए विटामिन ए की दवा एक चम्मच से पिलाई जाएगी।
सीएमएचओ डॉ. प्रभाकर ननावरे ने बताया कि बच्?चों को विटामिन ए की दवा की खुराक पिलाने से 20 प्रतिशत तक बाल मृत्यु दर में कमी लाई जा सकती हैं । वहीं प्रसव के एक घंटे के भीतर स्तनपान छ माह तक केवल स्तनपान, 6 माह बाद पूरक पोषाहार, दो वर्ष तक स्तनपान जारी रखने जैसे व्यवहार अपनाकर बाल मृत्यु दर में 19 प्रतिशत की कमी लाई जा सकती है । कार्यक्रम की नोडल जिला टीकाकरण अधिकारी डॉ. वर्षा कुरील ने बताया कि कोविड 19 को ध्यान में रखते हुए संक्रमण से बचाव हेतु बच्चों को चम्मच अपने घर से लाना होगी तथा सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करना आवश्?यक रहेगा। कंटेनमेंट क्षेत्रों में दवा नहीं पिलाई जाएगी। कंटेनमेंट क्षेत्र खुलने के बाद दवा पिलाई जाएगी। एनआई समन्?वयक श्री आशीष पुरोहित ने बताया कि अभियान में एएनएम की उपस्थिति में जिले के टीकाकरण स्थलों पर आशा कार्यकर्ता, आंगनवाडी कार्यकर्ता द्वारा विटामिन ए की खुराक पिलाई जाएगी। उन्होने बताया कि 9 माह से 5 वर्ष की आयु होने तक कुल 9 बार हर 6 माह के अंतराल पर विटामिन ए की खुराक पिलाने से रोग प्रतिरोधात्मक क्षमता का विकास, कुपोषण की कमी, रक्त के बनने में सहायक, दस्?त, खसरा से बचाव होता है तथा रतौंधी से बच्चों को बचाया जा सकता है । सुश्री अंकिता पंडया सहायक संचालक महिला एवं बाल विकास विभाग ने स्वास्थ्य विभाग के साथ उचित समन्?वय कर सभी लक्षित बच्चों को विटामिन ए पिलाने की अपील की है ।