रतलाम । मेरा जन्मदिन दिनांक 09जुलाई को था लेकिन किसी कारण वश उस दिन रक्तदान नहीं कर सका। उक्त जानकारी देते हुए सुरेश पाटीदार आदर्श ने देते हुए बताया कि पीडि़त मानव सेवा की मेरी भावना होने से आज मानव सेवा समिति रक्त केंद्र पर मित्रों के साथ पहुंचा ओर अपने इष्ट मित्रों अशोक गुनावाले, एमपीईबी के लक्ष्मण भाई, डॉ सुब्रोतो बंगाली, श्रवणसिंह भाटी कुँवाज़ागर, विजय सोलंकी तीतरी , महेश आदर्श ,दिनेश मावी ,घनश्याम परमार, चतुर्भुज पाटीदार, चंपालाल चरपोटा एवं कमल सिंह पवार सहित अन्य रक्तदाता ने भी रक्तदान किया । इस अवसर पर मानव सेवा समिति के अध्यक्ष श्री मोहनलाल मुरली वाला, संस्थापक ज्ञानमल सिंगावत, पूर्व अध्यक्ष सुरेश अग्रवाल ,वरिष्ठ उपाध्यक्ष अनिल पिपाड़ा, समाजसेवी पूर्व ब्लड बैंक प्रभारी गोविंद काकानी, निर्मल कटारिया, बाबूलाल मालवी मदनलाल पडियार, अमृतलाल पटेल दुधढेरी, शांतिलाल पाटीदार धराड, सरदार पटेल युवा संगठन के अध्यक्ष राकेश पाटीदार डॉक्टर इंदरमल मेहता एवं सभी मित्र गण उपस्थित रहे ।
रक्तदान महादान – बेटी के जन्म पर रक्तदान कर खुशी मनाई
रक्तदाता मयूर पंचोली को कल शुक्रवार रात्रि बेटी रूपी लक्ष्मी का जन्म हुआ। जिसे उन्होंने आज मित्रों के साथ रक्तदान कर खुशियां जाहिर करी। सुबह-सुबह मानव सेवा समिति पहुंचकर अपने मित्र शांतिलाल चौहान, मांगीलाल राठौड़ ,विशाल राठौड़, केतन चौहान, अजय राठौड़, राहुल चौहान, नीरज सिंह तोमर, हर्ष गुप्ता ,प्रकाश सुनावा सहित 11 लोगों ने रक्तदान कर एक नया संदेश समाज को दिया और उन्होंने मानव सेवा समिति में लगातार रक्तदान करने की भी शपथ ली। कोरोनावायरस जैसी महामारी में पीडि़त मानवता के लिए एक आदर्श उदाहरण प्रस्तुत किया तत्काल रक्तदान करने पहुंचे मानव सेवा समिति के अध्यक्ष मोहन मुरली वाला एवं पूर्व ब्लड बैंक प्रभारी गोविंद काकानी ने जानकारी देते हुए बताया कि कोरोना महामारी के कारण शहर एवं ग्रामीण क्षेत्रों में रक्तदान शिविर लगाना उचित नहीं होने के कारण रक्त केंद्र में लगातार रक्त की कमी होने से अनेक अवसर ऐसे आए जब तत्काल रक्तदाता को फोन करके बुलाया गया ।
इस सप्ताह तत्काल रक्तदान करने पहुंचने वालों में कन्हैया लाल मालवीय, पुनीत भंडारी, मधुसूदन सिलावट, यश जैन,राजू हिंगोरानी ,मनीष राठौड़ ,कुलदीप सिंह राठौड़, आशीष सेन,सुनील पाटीदार, जितेंद्र सोनी ,अजय भंडारी, शुभम राठौड़ ,आशिक अली, नागेश्वर परमार, धर्मेंद्र पाटीदार, राजकुमार पटेल ,सुरेश पाटीदार, मुकेश पाटीदार, सरफराज मेहर, मजहर हुसैन ,श्रीमती सुषमा श्रीवास्तव ,राहुल वर्मा ,शैलेंद्र दडीग ,रणछोड़ पाटीदार, जुनैद खान एवं दीपक सालवी ने रक्तदान कर अनेक जिंदगी को बचाने में अपना महत्वपूर्ण योगदान दिया । मानव सेवा समिति की ओर से सभी रक्त दाताओं को स्मृति चिन्ह एवं प्रशस्ति पत्र दिए गए।