नरसिंहपुर | कलेक्टर श्री वेद प्रकाश द्वारा कोरोना वायरस के संक्रमण को रोकने के लिए तय की गई गाइड लाइन के मुताबिक मास्क नहीं लगाने और सोशल डिस्टेंसिंग के नियमों का उल्लंघन करने वालों के विरुद्ध कार्यवाही करने के निर्देश दिये गये हैं। निर्देशों के परिपालन में जिले में अधिकारियों द्वारा 18 जुलाई तक 3507 व्यक्तियों के विरूद्ध कुल 6 लाख 18 हजार 970 रूपये का अर्थदण्ड अधिरोपित किया गया है।
संयुक्त टीमों द्वारा अनुविभाग नरसिंहपुर के अंतर्गत 476 व्यक्तियों के विरूद्ध 65 हजार 690 रूपये, गोटेगांव के अंतर्गत 1268 व्यक्तियों के विरूद्ध 2 लाख 40 हजार 605 रूपये, करेली के अंतर्गत 653 व्यक्तियों के विरूद्ध एक लाख 86 हजार 70 रूपये, तेंदूखेड़ा के अंतर्गत 322 व्यक्तियों के विरूद्ध 45 हजार 140 रूपये और गाडरवारा अनुविभाग के अंतर्गत 788 व्यक्तियों के विरूद्ध 81 हजार 465 रूपये का जुर्माना लगाया गया।