कोरोना महामारी में पिपुल्स डेन्टल कालेज भोपाल ने परीक्षा आयोजित की- स्थगित की जाये

रतलाम। वर्तमान में कोरोना महामारी में देश में भयानक रुप ले लिया है ।  पूरा देश इससे डरा हुआ है । घर से एक कदम भी बाहर निकलने में डर लगता है। ऐसी खतरनाक स्थिति में भी पिपल्स ग्रुप  भोपाल के  दो डेन्टल कालेजों , पिपुल्स कालेज आफ डेन्टल साईंस एंड रिचर्स सेन्टर एवं पिपुल्स डेन्टल अकादमी, ने वार्षिक परीक्षाएं  अगस्त माह में आयोजित करने की सूचना विद्यार्थियों को दी है । यह बहुत ही खतरनाक और अवांछनीय  निर्णय है । भोपाल में अधिकतर विद्यार्थी होस्टल अथवा किराये के मकान में अकेले में रहते है । वर्तमान में कोरोना की भयानक स्थिति में बच्चों का अकेले वहां रहना उनके जीवन को खतरे में डालना होगा । भोजन की भी समस्या रहेगी । वे बाहर का भोजन खाने से बीमार हो सकते है । ऐसी खतरनाक स्थिति में सुरक्षा खतरे में पड़ सकती है । किसी बच्चे को कुछ हो गया हो तो उसका  उत्तरदायित्व किस पर होगा ?
इन कालेजों में प्रवेश नीट परीक्षा से होता है । इस कारण यहां पढऩे वाले विद्यार्थी देश के अलग – अलग  हिस्सों के रहने वाले है । वर्तमान में ट्रेनें , बसें भी बंद है । चल भी जाये तो भी कोरोना महामारी में इनसे  यात्रा करना बहुत ही खतरनाक है । ऐसी भयानक स्थिति में परीक्षा आयोजित करना खतरे से खाली नहीं है । ऐसे में कालेजों के प्रशासन को विचार कर परीक्षाएं स्थगित  करनी चाहिए। विद्यार्थियों  और उनके अभिभावकों ने  लिखित में यह मांग इन कालेजों से की है ।
सभी जानते है कि कोरोना महामारी आतंक के कारण देश की सभी सरकारों ने परीक्षाएं स्थगित अथवा निरस्त कर दी है । मध्यप्रदेश शासन ने ऐसा ही किया है । केन्द्र सरकार ने भी कई परीक्षाएं निरस्त अथवा स्थगित की है । ऐसे में विद्यार्थियों व उनके अभिभावकों की परीक्षाएं स्थगित की जाने की मांग सर्वथा उचित है ।
राज्य शासन को विद्यार्थियों की इस समस्याओं का तुरंत संज्ञान लेकर पिपल्स ग्रुप के डेन्टल कालेजों  को अगस्त में आयोजित की जाने वाली सभी परीक्षाएं कोरोना समस्या का समाधान होने तक स्थगित करने के निर्देश देने चाहिए ।