कोरोना से डरने की नहीं सावधानी की जरूरत

रतलाम । कोरोना वायरस महामारी पूरे विश्व में विकराल रूप धारण कर नियमित रूप से लोगों को मौत का शिकार बना रही है यह गंभीर बीमारी शहरी क्षेत्र के साथ-साथ ग्रामीण अंचल में भी अपने पांव पसार रही है जो अत्यंत घातक है इसलिए हमें मुस्तैद रहना होगा । इससे बचने के लिए अत्यंत सावधानी रखकर अपनी दिनचर्या जारी रखना होगी, इससे डरने की बजाएं सावधानी अपनाना अत्यंत जरूरी है । उक्त उदगार लायंस क्लब गोल्ड और जन शिक्षण संस्थान द्वारा शासकीय माध्यमिक विद्यालय खारा खेड़ी में आयोजित कोरोना विरोधी काढे एवं मास्क का वितरण करते हुए उपस्थित ग्राम वासियों को समझाइश देते हुए क्लब अध्यक्ष श्रीमती कल्पना राजपुरोहित ने व्यक्त किए । पूर्व झोन चेयर पर्सन लायन दिनेश शर्मा ने कहा कि ग्रामीणों को कोरोना के बारे में अधिक जानकारी नहीं होने के कारण वे संक्रमण का शिकार हो रहे हैं । अत: समाज सेवी संस्थाओं को तथा शासकीय प्रतिनिधियों को ग्रामीण क्षेत्र में जागरूकता शिविर लगाकर उन्हें इस गंभीर बीमारी से सावधान रहने के लिए जागृत करना होगा । इस अवसर पर विद्यार्थियों को और ग्रामीणों को मास्क भी वितरित किए गए । संस्था के सदस्यों द्वारा विद्यालय प्रांगण में फलदार और छायादार पौधों को भी रोपित किया गया एवं उनके संरक्षण की विद्यार्थियों को शपथ भी दिलाई गई । इस अवसर पर संस्था प्रधान रेखा पंवार, रेवा जोशी, पूर्व अध्यक्ष पुष्पा वासन, आरती त्रिवेदी, मंजू पांचाल सहित अनेक ग्रामीण जन उपस्थित थे । कार्यक्रम का संचालन शिक्षिका ललिता कुशवाहा तथा आभार आरती त्रिवेदी ने व्यक्त किया । अंत में मध्य प्रदेश के राज्यपाल के राज्यपाल लालजी टंडन के दुखद निधन पर 2 मिनट मौन रखकर उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित की गई ।