रतलाम । आज शहर कांग्रेस कार्यालय में भारतीय राष्ट्रीय छात्र संगठन के शहर के नवनियुक्त अध्यक्ष निलेश शर्मा का स्वागत कांग्रेस कमेटी अध्यक्ष महेंद्र कटारिया सेवादल अध्यक्ष महिप मिश्रा ब्लॉक कांग्रेस कमेटी अध्यक्ष कमरुद्दीन कछवाहा द्वारा किया गया। श्री महेंद्र कटारिया ने स्वागत भाषण में कहां भारतीय राष्ट्रीय छात्र संगठन कांग्रेस की आधार संस्था है इस मंच के माध्यम से छात्रों की विभिन्न समस्याओं के लिए कांग्रेस जन सदैव संघर्षरत रहे । नीलेश शर्मा से अपेक्षा है ज्यादा से ज्यादा छात्रों को एनएसयूआई के माध्यम से कांग्रेस की रीति नीति से अवगत करवाएंगे। निलेश शर्मा ने अपने स्वागत के प्रत्युत्तर में पूर्व सांसद एवं विधायक श्री कांतिलाल जी भूरिया एवं प्रदेश अध्यक्ष विपिन वानखेड़े जी का आभार व्यक्त किया साथ ही विश्वास दिलाया एनएसयूआई के कार्यकर्ताओं की नई टीम उनके द्वारा खड़ी की जाएगी। इस अवसर पर श्री प्रदीप राठौर, असलम ताबिश, दीपू सरदार, एरिक जॉर्ज जितेंद्र सिंह ,अनवर लाला, कैलाश सोलंकी, शुभम जाट, हनी गांधी ,अभिषेक ,अभय ,कैलाश सोलंकी, अंकित आदि उपस्थित थे। यह जानकारी रतलाम कांग्रेस कमेटी अध्यक्ष महेंद्र कटारिया ने दी।