महापौर श्री पटेल ने किया निर्माण कार्य का भूमि पूजन
रतलाम 1 जून । वार्ड क्रमांक 14 काटजू नगर स्थित ईडब्ल्यूएस कॉलोनी के सीमेन्टीकरण कार्य का भूमि पूजन महापौर श्री प्रहलाद पटेल ने श्री महेन्द्र कटारिया, नेता प्रतिपक्ष श्री शांतिलाल वर्मा, क्षेत्रिय पार्षद श्रीमती मनीषा व्यास, पूर्व पार्शद श्री रजनीकान्त व्यास, जनप्रतिनिधि व क्षेत्रिय नागरिकों के साथ विधिवत् पूजा-अर्चना कर किया।
इस अवसर पर क्षेत्रिय पार्षद श्रीमती मनीषा व्यास ने बताया कि नागरिकों की मांग पर उक्त सड़क का सीमेन्टीकरण 15.50 लाख की लागत से किया जायेगा। कार्य पुरा होने पर नागरिकों को आवागमन में सुविधा होगी।
भूमि पूजन के अवसर पर पार्षद श्री कमरूद्धीन कछवाय, श्रीमती आशा रावत, श्रीमती कविता महावर, श्रीमती निलोफर, श्रीमती मिनाक्षी सेन, पार्षद प्रतिनिधि श्री विजयसिंह चौहान के अलावा सर्वश्री पी.एस. जोशी (एडव्होकेट), पांचाल जी, चौधरीजी, सुनील पारिख राजकुमार जैन, धर्मेन्द्र शर्मा, रवि वर्मा, सुशील शर्मा, पप्पू राठौर, संजय पवांर, संतोश पंडित, संजय गोयल, संदीप चोयल, वीरपाल सिंह, श्रीमती पवांर, श्रीमती वेणू हरिवंश शर्मा, श्रीमती आरिफा कुरेशी सहित बड़ी संख्या में क्षेत्रिय नागरिक उपस्थित थे।