कांग्रेस ने कलेक्टर से की मेडिकल कॉलेज और जिला अस्पताल की व्यवस्थाएं सुधारने की मांग

रतलाम । शासकीय मेडिकल कॉलेज एवं जिला चिकित्सालय में भारी व्यवस्थाएं व्याप्त हैं। यहां मरीजों के साथ दुर्व्यवहार होने की शिकायतें आ रही हैं। इसी तरह कोविड-19 मरीजों की जांच रिपोर्ट नेगेटिव आने के बाद भी निजी अस्पतालों में उनका इलाज भी नहीं किया जा रहा है। इसे लेकर कांग्रेस के प्रतिनिधिमंडल ने कलेक्टर रुचिका चौहान को ज्ञापन देकर अव्यवस्थाओं में सुधार की मांग की।
कलेक्टर से मिले प्रतिनिधिमंडल में प्रदेश महिला कांग्रेस कार्यकारी अध्यक्ष यास्मीन शेरानी, शहर कांग्रेस जिलाध्यक्ष महेंद्र कटारिया, ब्लॉक कांग्रेस कमेटी अध्यक्ष कमरुद्दीन कचवाय, विजयसिंह चौहान, बसंत पंड्या, पूर्व पार्षद जगदीश अकोदिया, प्रेम सिंह गामड़ आदि शामिल थे। पदाधिकारियों ने बताया शहर के मेडिकल कॉलेज में करोना की नेगेटिव रिपोर्ट मिलने के बाद भी अन्य बीमारियों से ग्रसित मरीजों को प्राइवेट अस्पतालों में इलाज नहीं किया जा रहा है। इसके कारण कई लोगों की असमय मृत्यु हो गई। पॉजिटिव रिपोर्ट आने पर जिन मरीजों को मेडिकल कॉलेज में भर्ती किया जाता है उन्हें अपने परिजन से संपर्क नहीं करने दिया जाता है। अत: मरीजों को फोन की सुविधा उपलब्ध कराई जाए।
प्रतिनिधिमंडल ने मांग की है कि निजी अस्पतालों को अन्य बीमारी जैसे ह्रदय रोग, ब्लड प्रेशर, किडनी रोग से ग्रसित मरीजों के इलाज के लिए निर्देशित किया जाए। प्रतिनिधिमंडल ने कलेक्टर से मांग की है की किसी व्यक्ति के रिपोर्ट पॉजिटिव आने पर मेडिकल स्टाफ द्वारा उसके घर पर जो असंयत व्यवहार किया जाता है है उस पर तत्काल रोक लगाई जाए कलेक्टर ने शीघ्र समस्याओं के निराकरण का आश्वासन दिया है।