शहर कांग्रेस कमेटी ने एनएसयुआई के नवनियुक्त पदाधिकारियों का किया स्वागत

रतलाम । आज शहर कांग्रेस कार्यालय में भारतीय राष्ट्रीय छात्र संगठन के शहर के नवनियुक्त उपाध्यक्ष एरिक जॉर्ज, नारायण चौधरी का स्वागत कांग्रेस कमेटी अध्यक्ष महेंद्र कटारिया, प्रदेश कार्यवाहक अध्यक्ष यास्मीन शेरानी, सेवादल अध्यक्ष महिप मिश्रा, जोएब आरिफ, शैलेंद्र सिंह अठाना, जगदीश अकोदिया, वासिफ काजी, पंकज शर्मा आदि ने किया। श्री महेंद्र कटारिया ने स्वागत भाषण में कहां भारतीय राष्ट्रीय छात्र संगठन कांग्रेस की आधार संस्था है इस मंच के माध्यम से छात्रों की विभिन्न समस्याओं के लिए कांग्रेस जन सदैव संघर्षरत रहे!एरिक और नारायण से अपेक्षा है ज्यादा से ज्यादा छात्रों को एनएसयूआई के माध्यम से कांग्रेस की रीति नीति से अवगत करवाएंगे। एरिक ,नारायण ने अपने स्वागत के प्रत्युत्तर में पूर्व सांसद एवं विधायक श्री कांतिलाल जी भूरिया एवं प्रदेश अध्यक्ष विपिन वानखेड़े जी का आभार व्यक्त किया साथ ही विश्वास दिलाया एनएसयूआई के कार्यकर्ताओं की नई टीम उनके द्वारा खड़ी की जाएगी।
इस अवसर पर आयुष सिंह राठौड़, नीलेश शर्मा, परवेज़ जॉर्ज, दीपू सरदार, सौरभ अग्रवाल, संतु भाई गवली, राजेश प्रजापत, गौरव मोदी, पुरान शर्मा, शिवम माथुर, क्रिस फर्नांडीस, असलम ताबिश, वीर गुर्जर, इमरान खान उपस्थित थे।