आयंबिल तप एवं नवकार महामन्त्र के जाप मुक प्राणियों की आत्मशांती के लिए करें – जैन दिवाकरीय प्रवर्तक श्री विजय मुनी जी मसा

जावरा ( अभय सुराणा )। पुज्य गुरुदेव जैन दिवाकर श्री चौथमल जी मसा के अनुयायी श्रमण संघीय आचार्य डॉ. शिवमुनी जी मसा, शताब्दी नायक दिवाकर शासन शिरोमणि उपाध्याय श्री मुलमुनी जी मसा के आज्ञानुवर्ती संथारा साधक पश्चिम भारतीय प्रवर्तक श्री रमेश मुनी जी म सा के सेवाभावी सुशिष्य आगम मनस्वी कविरत्न प्रवर्तक श्री विजय मुनी जी मसा ने सकल जैन समाज के सभी श्रावक-श्रावीका महानुभाव को धर्म संदेश देते हुए फरमाया की वर्तमान समय में पाप का उदय बहुत अधिक हो गया है जिसे दुर करने के लिये आप हम सभी श्रावक-श्रावीका को अधिक से अधिक की संख्या में जप तप स्वाध्याय करते रहना चाहिए । वर्तमान चातुर्मास का समय इसके लिए अति उतम समय है हम सभी को कोविड-19 मै राजधर्म का पालन करतें हुए हम सभी को शासन प्रशासन के निर्देशो का पालन करते हुए साधु संतो के दर्शन मे सोशल डिस्टेसिंग का पालन करते हुए धर्म ध्यान करना चाहिए। साधु साध्वी समाज की धरोहर है इसे सहजना श्रावक श्रावीका का कर्तव्य धर्म है ।
साथ ही हमारे गुरु भंगवतो के स्मरण दिवस को हमे त्याग तपस्या जप के साथ अपने निवास पर मनाना चाहिए इसी कड़ी मे हमारे पुज्य गुरुभगवंत मेवाड़ भुषण पुज्य दादा गुरुदेव श्री प्रताप मल जी म सा का पुण्य स्मरण दिवस पुज्य प्रवर्तक श्रमण सुर्य मरुधर केसरी श्री मिश्रीमल जी म सा की जन्म जयंती लोकमान्य शेर ऐ राजस्थान अंहिसा दिवाकर पुज्य प्रवर्तक श्री रुपचंद जी म सा “रजत” कि जन्म जयंती एवं पुण्य स्मरण दिवस के साथ हीं बकर ईद पर मुक प्राणियों कि आत्मशांती के लिए आगामी 1अगस्त 2020 शनिवार को आप सभी ज्यादा से ज्यादा ज्यादा आयंबिल तप की आराधना करे एवं प्राणी मात्र कि रक्षा के लिये प्रात: 9 बजे से 10 तक अपने अपने नियत स्थान पर नवकार महामन्त्र का जाप करें ।
साथ हि प्रवर्तक श्री विजय मुनी जी म सा ने फरमाया कि आयंबिल तप एवं नवकार महामन्त्र के जाप के साथ आप सभी श्रावक श्रावीका अधिक से अधिक प्रयास कर मुक प्राणियों को अभयदान कराने का संकल्प लेवे।
उक्त जानकारी देते अ.भा. जैन दिवाकर संगठन समिति के राष्ट्रीय कार्यकारिणी सदस्य संदीप रांका ने बताया की प्रवर्तक श्री समय- समय पर सभी को धर्म ध्यान के लिए प्रेरित कर हम सभी को समय समय पर धर्म की राह पर चलने कि प्रेरणा देते रहतें है। वर्तमान में आपका चार्तुमास महावीर भवन जैन स्थानक राजवाडा इंदौर पर चतुर्विध संघ की उपस्थिति में धर्म ध्यान तप जप के साथ चल रहा है।