रतलाम । भारत कि भुमी पर राफेल के आगमन पर रतलाम के गांव करमदी में सामाजिक संस्था करमदी विकास समिति व ग्रामीण जनो ने राफेल का डेमो बनाकर उसका स्वागत किया साथ ही भारत के प्रधानमंत्री ग्रह मंत्री,रक्षा मंत्री जी का आभार मान । इस अवसर पर बंसीलाल पाटीदार , सोहन प्रजापति , जितेन्द्र राव , घनश्याम पाटीदार, धर्मेंद्र शर्मा, मनिष पाटीदार, पप्पू राठोर , गोवर्धन पाटीदार, आदी ने स्वागत कर “भारत माता की जय ओर स्वागत है भई स्वागत हे राफेल का स्वागत हे ,जय हिंद की सैना,” के नारे लगाए ।