श्री जागनाथ महादेव पर दीपमाला सजाकर महाआरती व आतिशबाजी होगी
रतलाम श्री राजपूत नवयुवक मण्डल, न्यास एवं महिला मण्डल द्वारा 5 अगस्त बुधवार को अयोध्या में श्रीराम मंदिर शिलान्यास के उपलक्ष्य में श्री जागनाथ महादेव के मंदिर पर शाम 7 बजे महादेव का आकर्षक शृंगार, महाआरती, मंदिर परिसर में दीपमाला सज्जा एवं आतिशबाजी कर खुशीयां मनाई जाएगी। इसके पूर्व 3 अगस्त सावन के अंतिम सोमवार पर महादेव का जलाभिषेक शाम 5 बजे और महाआरती 7 बजे की जाएगी।
न्यास अध्यक्ष राजेन्द्रसिंह गोयल, मण्डल अध्यक्ष शैलेन्द्रसिंह देवड़ा, महिला मण्डल अध्यक्ष राजेश्वरी राठौर ने बताया कि भगवान श्रीराम के भव्य मंदिर का निर्माण की खबर से समाजजनों में खुशी की लहर व्याप्त है। सभी ने एकमत से निर्णय लिया है कि 5 अगस्त बुधवार को घर के बाहर रांगोली बनाई जाएगी। दीपमाला सजाई जाएगी और आतिशबाजी कर महाउत्सव मनाया जाएगा।