स्व. श्री मुणत को लायंस क्लब क्लासिक रतलाम द्वारा श्रद्धांजलि अर्पित की गई

रतलाम । नगर के प्रसिद्ध व्यवसाई एवं समाजसेवी लायंस क्लब क्लासिक के वरिष्ठ सदस्य श्री सुरेश मुणत के आकस्मिक निधन पर लायंस क्लब रतलाम क्लासिक द्वारा विनम्र श्रद्धांजलि अर्पित की गई । स्मरण रहे कि स्व. सुरेश जी मूणत का गत दिवस बीमारी से दुखद निधन हो गया था। सुरेश जी बेहद हंसमुख मिलनसार व्यक्ति थे तथा लायंस क्लब क्लासिक के आरंभिक सदस्यों में से थे । वै सदैव समाजसेवा तथा सामाजिक क्षैत्र में सदैव अपने उल्लेखनीय कार्य के लिए याद किए जाते रहेंगे । आपने निधन से जैन समाज के साथ-साथ सामाजिक क्षेत्र में भी शोक छा गया । लायंस क्लब क्लासिक के अध्यक्ष निमिष व्यास, सचिव मनीष जोशी सहित सर्वश्री जगदीश सोनी, दिनेश शर्मा, महेश व्यास, संदीप निगम, रमेश उपाध्याय, आनंदीलाल गाँधी, सुरेश कटारिया, अशोक हरकावत, उमेश झालानी, डॉ. एम.ए. कुरैशी, जयभानु झालानी, प्रदीप लोढ़ा, सुरेन्द्र ललवानी, चेतन परिहार, शरद चतुर्वेदी, अशोक दास. मनोहरजी, बी.के जोशी, कमलेश पालीवाल, राजेश डोरिया आदि क्लब सदस्यों द्वारा आयोजित ऑनलाइन शोक सभा में श्रद्धांजलि अर्पित की गई ।