आचार्य उदयकीर्तिसूरीश्वर महाराज के अनुसार राम जन्मभूमि मंदिर निर्माण बिना विघ्न के पूरा होने के लिए तपागच्छाधिपति 92 वर्ष की आयु में जीवन की अंतिम श्वास तक नमस्कार महामंत्र का जाप स्मरण करेंगे और समग्र विश्व से कोरोना महामारी दूर होने के लिए मध्यरात्रि से चार बजे तक निरंतर जप कर रहे हैं।
अहमदाबाद। श्री राम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र अयोध्या में श्री राम मंदिर के निर्माण के भूमि पूजन के लिए प्रवर समिति के तपागच्छाधिपती की निश्रा में जैन समाज की ओर से कुल 24 किलो चांदी राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ व विश्व हिन्दू परिषद के पदाधिकारियों को भेंट की गई।
प्रवर समिति के तपागच्छाधिपति आचार्य मनोहरकीर्तिसूरीश्वर महाराज, आचार्य उदयकीर्तिसूरीश्वर महाराज के सानिध्य में राष्ट्रीय संत पदमसागरसूरीश्वर महाराज के आशीर्वाद से अहमदाबाद में आयोजन नगर में व प्रवर समिति के गच्छाधिपति आचार्य विजयदेवसूरीश्वर महाराज के आशीर्वाद से सूरत में सवा पांच किलो व आचार्य की प्रेरणा से अन्य साढ़े तीन किलो चांदी सहित कुल 24 किलो चांदी अर्पित की गई।
आचार्य उदयकीर्तिसूरीश्वर महाराज के अनुसार राम जन्मभूमि मंदिर निर्माण बिना विघ्न के पूरा होने के लिए तपागच्छाधिपति 92 वर्ष की आयु में जीवन की अंतिम श्वास तक नमस्कार महामंत्र का जाप स्मरण करेंगे और समग्र विश्व से कोरोना महामारी दूर होने के लिए मध्यरात्रि से चार बजे तक निरंतर जप कर रहे हैं। 24 तीर्थंकर भगवान के हिसाब से यह 24 किलो चांदी राम मंदिर निर्माण के भूमि पूजन के लिए अयोध्या में राम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र में विहिप के महामंत्री चंपतराय को आरएसएस व विहिप के प्रतिनिधि को भेंट करेंगे।
प्राप्त जानकारी के अनुसार श्री राम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र अयोध्या में राम मंदिर के निर्माण के लिए आगामी 5 अगस्त को अयोध्या की भूमि को चांदी अर्पण कर प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के हाथों भूमिपूजन किया जाएगा।
चांदी भेंट करने के दौरान श्रीमद बुद्धिसागर सूरि समाधि मंदिर जैन ट्रस्ट विजापुर के ट्रस्टी जयेश कोठारी, सौमिल भावनगरी व 6 किलो चांदी अर्पण करने के लाभार्थी वैभव दीपक शाह पाटणवाला परिवार भी मौजूद था। आनंदजी कल्याणजी पेढ़ी के ट्रस्टी श्रीपालभाई व सुदीपभाई ने भूमिपूजन के लिए पांच किलो तीन सौ ग्राम चांदी भेंट की। जगवल्लभ भाता घर कमेटी के ट्रस्टी डॉ. भूपेश डी. शाह, आंबावाड़ी जैन संघ के अध्यक्ष प्रवीण आत्माराम शाह, वर्षा अजयभाई (ललसा), छाया दीपक पाटण वाला की ओर से भी एक-एक किलो रजत भेंट की गई।
आरएसएस के पदाधिकारी महेश परीख, शैलेष पटेल, विहिप पदाधिकारी राजुभाई ठाकर, हर्षद गिलीटवाला, लक्ष्मणदेव चुड़ासमा के अलावा परेश भूपतानी ने 24 किलो रजत स्वीकार की। विहिप पदाधिकारी केतन शाह, जैन समाज से हर्षद शाह, दिलीप शाह, केतन शाह, प्रवीण आत्माराम आदि उपस्थित थे ।