श्री संघ के वरिष्ठ स्तम्भ सुश्रावक श्री प्रकाश सुराणा का आकस्मिक देवलोक गमन

जावरा (अभय सुराणा) । संघ के वरिष्ठ स्तम्भ सुश्रावक श्री प्रकाश सुराणा का आकस्मिक देवलोक गमन से पूरा समाज वेदना में है। प्रकाश सुराणा श्री कनकमल जी सुराणा के ज्येष्ठ पुत्र, प्रेस क्लब के परामर्श दाता अभय सुराणा पत्रकार, संजय सुराणा के बड़े भाई व नीलेश सुराणा के पिताजी थे। प्रकाश सुराणा सामाजिक सेवा कार्यो में सदैव सक्रिय व्यक्तित्व के धनी थे। आप सहज सरल तो थे ही आप कुशल वक्ता भी थे।आप आम जन में लोकप्रिय थे। वास्तु एवं ज्योतिष में निपुण थे आपका अंतिम संस्कार बड़ावदा में किया गया। जहाँ उनके पुत्र नीलेश सुराणा ने मुखाग्नि दी। श्री वर्धमान स्थानकवासी जैन श्रावक संघ अखिल भारतीय जैन दिवाकर विचार मंच प्रेस क्लब जावरा सहित विभिन्न संस्थाओं के साथ ही श्री सुनील सिंघी सदस्य अल्पसंख्यक आयोग भारत सरकार, पूर्व गृहमंत्री श्री भारत सिंह, जावरा नगर पालिका के पूर्व अध्यक्ष श्री अनिल देसेड़ा, नगरपालिका के पूर्व चेयरमैन सुशील कोचट्टा एवं एम.एम. ग्रुप प्रमुख माणक चपडो़द सहित अन्य व्यक्तियों ने भी और समाजसेवियों ने अपने विनम्र श्रद्धांजलि दी।