रतलाम । श्री नित्य चिंताहरण गणपति जी मंदिर पेलेस रोड, रतलाम 05 अगस्त 2020 बुधवार पांच शताब्दियों के संधर्ष, बलिदान, तप और प्रतिक्षा के उपरांत करोड़ों हिन्दुओं के आराध्य भगवान श्रीराम के अयोध्या मे भव्य और दिव्य मंदिर निर्माण भूमि पूजन के पावन पर्व एवं नये सनातनी युग के अवतरण पर श्री नित्य चिंताहरण गणपति मंदिर पेलेस रोड, रतलाम पर दोपहर 12 बजे शंखनाद कर महाआरती, हनुमान चालीसा पाठ एवं लड्डू वितरण किया जाएगा तथा शांम को मंदिर पर फुलो की रंगोली बनाई जाकर सेकडो कांच के गिलासो मे दिपक जलाए जाकर, दिपावली मनाई जाएगी कोरोना महामारी के चलते शासन प्रशासन के निर्देशों का पालन करते हुए सभी दिपक अपने अपने घरों पर ही लगावे, कार्यक्रम मे सामाजिक दूरी का ध्यान रखें, मुंह पर मास्क लगा कर एवं हाथो को सेनेटाइजर करके ही मंदिर मे प्रवेश कंरे तथा एक समय मे मंदिर पर पाच से अधिक व्यक्ति ना रहें। उक्त जानकारी मंदिर समिति के जनक नागल द्धारा दी गई।