परमपूज्य 108 आचार्य गुरुवर श्री विमदसागरजी महाराज के सानिध्य में रक्षाबंधन पर्व व श्रेयांसनाथ भगवान का मोक्ष कल्याणक धूमधाम से मनाया गया

रतलाम । परमपूज्य 108 आचार्य गुरुवर श्री विमदसागरजी महाराज के सानिध्य में रक्षाबंधन पर्व व श्रेयांसनाथ भगवान का मोक्ष कल्याणक बड़ी धूमधाम से मनाया गया । चातुर्मास कमेटी के अध्यक्ष अर्पण गंगवाल ने बताया कि आज निर्वाण लाडू चढ़ाने व गुरुदेव विमदसागर जी महाराज की पिच्छीका पर स्वर्ण (सोने) की राखी बांधने का सौभाग्य समाज के श्रावक श्रेष्ठी श्रीमति आशा,अंकित ,अर्पण गंगवाल परिवार ने लिया । पिच्छीका पर रजत राखी बांधने का सौभाग्य समाज के श्रावक श्रेष्ठी राजेंद्रनन्दलाल पानोला, पवन,मयंक चूड़ीवाला,व जम्बूकुमार गाँधी परिवार ने लिया ।
गुरुदेव ने सात सौ मुनियों पर हुए उपसर्ग के दृष्टांत को सभी श्रोता गण को बताया । कार्यक्रम में समाज के दिपेश गडीया,सौरभ शाह,विकास गांधी,जयंतीलाल पाणोत,चंद्रसेन गडीया,महावीर गाँधी, दिलीप सोनी,राजीव मलासिया,जीवन गाँधी, आशीष कोटडिया आदि समाज जन उपस्थित रहे ।