कलेक्टर ने भूतेड़ा पंचायत पहुंचकर निरीक्षण किया
रतलाम । राष्ट्रीय खाद्य सुरक्षा अधिनियम के तहत जिले में भी सत्यापित परिवारों की सूची नगरीय निकायों, ग्राम पंचायतों आदि पर चस्पा की गई है जहां कोई भी व्यक्ति सूची देख सकता है। कलेक्टर श्रीमती रुचिका चौहान बुधवार को जावरा विकासखंड की ग्राम पंचायत भूतेड़ा पहुंची जहां चस्पा की गई सूची का अवलोकन कलेक्टर द्वारा किया गया।
उल्लेखनीय है कि अभियान में सूची बनाई जाकर जिन मृत, डुप्लीकेट, विवाह एवं अन्य कारणों से परिवार में नहीं रहने वाले व्यक्तियों को चिन्हित किया गया है उनकी सूची बनाई जाकर दावे-आपत्ति लेने का कार्य जिले में भी 2 अगस्त से 7 अगस्त तक किया जा रहा है। दावे-आपत्तियों के निराकरण की कार्रवाई 3 अगस्त से 8 अगस्त तक प्रचलित है।
ग्राम पंचायतों के अलावा जिले में सभी नगरीय निकाय कार्यालयों, उचित मूल्य की दुकानों, एसडीएम, तहसीलदार, जनपद पंचायत कार्यालयों तथा एनआईसी की वेबसाइट पर भी संबंधित क्षेत्रों की सूची चस्पा की गई है जिसे देखकर कोई भी व्यक्ति अपनी दावा-आपत्ति दर्ज करा सकता है।