अयोध्या में राम मंदिर भूमि पूजन पर राष्ट्र संत कमलमुनि कमलेश ने कहा – भगवान श्री राम संपूर्ण मानवता की अनमोल धरोहर है

जोधपुर । विश्व में हिंसा और अशांति रोग और तनाव के दौर में सही मार्गदर्शन आध्यात्मिक महापुरुषों के द्वारा ही मिल सकता है उक्त विचार राष्ट्र संत कमलमुनि कमलेश ने अयोध्या में राम मंदिर भूमि पूजन पर समारोह पर महावीर भवन निमाज कि हवेली मंगल बधाई संदेश प्रेषित करते हुए कहा कि भगवान श्री राम संपूर्ण मानवता की अनमोल धरोहर है।
मुनि कमलेश ने कहा कि उनका आदर्श त्याग मर्यादा मय जीवन सादा जीवन उच्च विचार शांति पाने के लिए संपूर्ण मानवता के लिए सदैव प्रासंगिक रहेंगे राष्ट्र संत ने कहा कि सभी जैन आचार्य की प्रेरणा से राम मंदिर के लिए आनंद जी कल्याण जी की पैड़ी की ओर से 24 किलो चांदी भेंट की जा रही है क्रांतिकारी तरुण सागर जी की समाधि से मिट्टी भी अयोध्या मंगवाई गई यह सांप्रदायिक सौहार्द का अनुपम प्रतीक है जो राष्ट्रीय एकता को मजबूत करेगा जैन संत ने कहा कि रामकृष्ण महावीर और बुद्ध जैसी विभूतियों का निर्माण तीन लोक की संपत्ति दान करके भी नहीं बनाया जा सकता सरकार और विज्ञान के अंदर भी वो ताकत नहीं है । उन्होंने कहा कि राम जीवन शैली में पारिवारिक सामाजिक राष्ट्रीय अंतरराष्ट्रीय सभी समस्याओं का समाधान संभव है भगवान श्री राम का प्राणी मात्र के प्रति प्रेम परस्पर सद्भाव करुणा और अहिंसा के देवता थे निस्वार्थ भाव से समर्पित थे न्याय के रक्षक अन्याय का प्रतिकार करने वाले रहे अखिल भारतीय जैन दिवाकर विचार मंच नई दिल्ली के कार्यकर्ता भी अयोध्या पहुंच रहे हैं बधाई संदेश लेकर घनश्याम मुनि अक्षत मुनि ने विचार व्यक्त किए अरिहंत मुनि ने मंगलाचरण किया कौशल मुनि जी ने भक्ति गीत प्रस्तुत किया