रतलाम । मजदूर संघ कार्यालय रतलाम में मण्डल मंत्री श्री बी के गर्ग एवं नवनियुक्त मण्डल अध्य्क्ष रफीक मंसूरी ने जिला कॉंग्रेस अध्यक्ष महेन्द कटारिया का स्वागत एवम अभिवादन किया गया। मण्डल मंत्री श्री बी के गर्ग ने श्री कटारिया को सफलतम कार्यकाल के लिए शुभकामनाएं देते हुए बताया कि इंटक के नेतृत्त्व में मजदूर संघ सदैव कॉग्रेस का साथी रहा है एवम भविष्य में भी दोनों संगठन एक साथ नेतृत्व करते हुए इंटक की नीतियों को आगे बढ़ाएंगे। इस अवसर पर चांद खान, अरविंद शर्मा, गौरव संत, राजेंद्र चौधरी एवं संघ के पदाधिकारी उपस्थित थे ।