विकास पर्व के तहत रतलाम ग्रामीण क्षेत्र में ढाई करोड़ रुपए से अधिक के निर्माण कार्यों का लोकार्पण विधायक श्री मकवाना ने किया

रतलाम । रतलाम में विकास पर्व के अंतर्गत विकास कार्यों की सौगातें लगातार जारी है। इस क्रम में गुरुवार को विधायक रतलाम ग्रामीण श्री दिलीप कुमार मकवाना द्वारा 2 करोड़ 66 लाख रूपए के निर्माण कार्यों का भूमिपूजन, लोकार्पण विभिन्न ग्रामों में किया गया।
विकास पर्व के दौरान विधायक श्री मकवाना ने 2 करोड़ 27 लाख रुपए लागत के धबाईपाड़ा सिंचाई तालाब का लोकार्पण किया। इसके अलावा 5 लाख17 हजार लागत के चेक डैम, 27 लाख 96 हजार रुपए के अमृत सरोवर तालाब तथा 5 लाख रुपए लागत के महिला स्नानगृह डेलनपुर का लोकार्पण किया।
विकास पर्व अंतर्गत सैलाना विकासखंड में ग्राम महापुरा में 11 लाख रुपए लागत का अमृत सरोवर, 8 लाख 10 हजार रुपए के 2 पुष्कर धरोहर, अमरगढ़ में 8 लाख 39 हजार रुपए लागत का स्टॉपडेम, लगभग साडे तीन लाखों रुपए की नाली निर्माण तथा ग्राम श्यामपुरा, सलवानिया फारमपुर में सार्वजनिक बोल्डर वॉल निर्माण का लोकार्पण किया गया। इसके अलावा सलवानिया ग्राम में 3 लाख रुपए लागत की सीसी रोड निर्माण का भूमिपूजन किया गया।