रतलाम 21 जुलाई 2023। संत शिरोमणि श्री रविदास मंदिर निर्माण हेतु मिट्टी एवं जल संग्रहण एवं जन जागरण अभियान के तहत रतलाम जिले से आगामी 28 तथा 29 जुलाई को जन जागरण यात्रा गुजरेगी, जिसका रूट चार्ट शासन द्वारा निर्धारित किया गया है। इस यात्रा में संतजन भी शामिल रहेंगे। इनके अलावा जनप्रतिनिधि, आम नागरिक आदि भी सम्मिलित रहेंगे।
निर्धारित रूट चार्ट के तहत जिले के आलोट से 28 जुलाई को यात्रा प्रारंभ होगी। आगे चलकर जावरा में दोपहर 3ः00 जनसंवाद होगा। इसके पश्चात जावरा में रात्रि विश्राम रहेगा। इस दिवस यात्रा में जिन ग्रामों की सहभागिता होगी, उनमें भुतेडा, लालखेड़ा, हिंगोरिया धांधू, लोहारी, नीमन, केरवासा, सरसी, लालाखेड़ा, लोहारी, नीमन, मुंडलाराम, रोजाना, नंदावता, आक्याबेनी, रोला, रिंगनोद, लोद, बनवाड़ा, असावती, नेतावली, चौकी, मरम्या, पिपलिया सिर, बड़ावदी शामिल हैं। इस दिवस यात्रा में शामिल होने वालों में संतश्री मोड़ीराम मीणा, श्री बापू भगत, श्री बालेश्वरजी, श्री बालमुकुंद बैरागी, श्री राधेलाल गहलोत, श्री कालूराम निनामा तथा विधायक डॉ. राजेंद्र पांडे शामिल है।
29 जुलाई को यात्रा जावरा से प्रारंभ होकर सैलाना पहुंचेगी। सैलाना में प्रातः 11ः00 बजे जनसंवाद होगा। इस दिवस जिन ग्रामों की सहभागिता यात्रा में होगी उनमें आडवानिया, धबाईखेड़ी, गोवर्धन पूरा, मीठी मां की खेड़ी, भीलो की खेड़ी, बावरियों की खेड़ी, असावती, हजारिया, हरसोला, कोटडा, बाली, अमरगढ़, जानपालिया, कोठारिया, ताराघाटी, मोरझर, सालरापाड़ा, महूडीपाड़ा, इंदिरावल, आम्बा घाटी, सेलिया रुंडी, धामनोद, पंचेड़, नामली, धोसवास, सेजावता, रतलाम शामिल है। इस दिवस यात्रा में सम्मिलित होने वाले संतों में श्री कालूराम मीणा, श्री मोहन त्रिवेदी, श्री बालमुकुंद बैरागी, श्री राधेलाल गहलोत, श्री बालेश्वरजी, श्री रामजी महाराज, श्री प्रभु डामर, श्री नाथ वसुनिया, श्री भूरा भगत तथा पूर्व विधायक श्रीमती संगीता चारेल शामिल है।
29 जुलाई को शाम 4ः00 बजे रतलाम में जनसंवाद होगा। यात्रा का रात्रि विश्राम भी रतलाम में रहेगा। इस दिवस की यात्रा में जिन ग्रामों की सहभागिता होगी उनमें पिपलखूंटा, कुआंझागर, हरथली, तीतरी, रुपाखेडा, आलनिया, मथुरी, कनेरी, दन्तोडिया, पलास, उण्डवा, बिबडौद, सागोद, पलसोडा, रामपुरिया, मोरवनी, राजपुरा, बंजली, ईसरथुनी, जामथुन, नन्दलई, गोपालपुरा, ताजपुरिया, नेपाल, शिवपुर, धानासुता, कमेड, बम्बोरी, लुनेरा, सुराना, बरवनखेडी, बडोदिया, इटावाखुर्द, बिंज्याखेडी, नायन, सिमलावदा खुद, कलोरीकला, मलवासा, जडवासाकला, जडवासाखुर्द, बाजनखेडा, हतनारा, रिंगनिया, नगरा, सनावदा, बाजेडा, कलोरीखुर्द, भाटी बडोदिया, सरवनी जागीर, धोलका, उमरन, नलकुई, बडछापरा, चितावद, सालाखेडी, धराड तथा बिलपांक शामिल है। इस दिवस यात्रा में सम्मिलित होने वाले संतों में संतश्री विष्णु प्रसाद शर्मा, श्री गौकरणजी महाराज, श्री गोपालदासजी महाराज, श्री गोविन्दरामजी विश्वकर्मा, सांसद श्री गुमानसिंह डामोर विधायक श्री चेतन्य काश्यप, विधायक श्री दिलीप मकवाना शामिल हैं।