अनुशासनहीनता पर शिक्षक की वेतन वृद्धि रोकी

रतलाम 21 जुलाई 2023। पदीय कर्तव्यों के प्रति अनुशासनहीनता कदाचरण तथा शासकीय कार्य में अनुशासनहीनता बरतने पर शिक्षक दूल्हेसिंह निनामा की एक वेतन वृद्धि असंचयी प्रभाव से रोके जाने का आदेश अपर कलेक्टर डॉ. शालिनी श्रीवास्तव द्वारा जारी किया गया हैं। बताया गया है कि शासकीय प्राथमिक विद्यालय चंदेरा के प्राथमिक शिक्षक श्री दूल्हेसिंह निनामा के संबंध में शराब का सेवन करके विद्यालय में आने तथा समय पर विद्यालय में उपस्थित नहीं होने की शिकायत प्राप्त हुई थी।