अध्यक्ष इशिता चोपड़ा एव मंत्री स्नेहा मूणत मनोनीत
रतलाम। दिनांक 23 जुलाई 2023 को समता बालिका मंडल के चुनाव श्रीमती सरोज जी पिरोदिया श्रीमती किरण जी चंडालिया श्रीमती साधना जी कोठारी एवं श्रीमती प्रीति जी मूणत के नेतृत्व में सम्पन्न ।
नविन कार्यकारिणी इस प्रकार है :- अध्यक्ष : इशिता चोपड़ा, मंत्री : स्नेहा मूणत, कोषाध्यक्ष : परी लसोड़, उपाध्यक्ष : श्रुति पिछौलिया, सहसचिव : कृति देवड़ा। कार्यकारिणी – इशिका पिरोदिया, महक जैन, मिष्ठी गोरेचा, हीरल पिरोदिया, लब्धी मूणत, सिद्धि पितलिया, स्नेहा पटवा, स्नेही पिरोदिया, चहेती मूणत, हानि चोपड़ा