जावरा (अभय सुराणा ) । वागड़ विभूषण आचार्य भगवन मृदुलरत्न सागर सुरीश्वर जी जी महाराजा ने जयणा मंगल ग्रुप की घोषणा करी इसमें जावरा से अभय सुराणा को राष्ट्रीय संगठन मंत्री के पद पर मनोनीत किया। ग्रुप के अन्य पदाधिकारियों में संरक्षक राजन कीर्ति भाई शाह ऑस्ट्रेलिया, प्रवीण भाई पटवा अमेरिका, अमरीश भाई मुंबई राष्ट्रीय अध्यक्ष कोशिक भाई शाह मुंबई उपाध्यक्ष प्रफुल्ल भाई जवेरी मुंबई महासचिव शिल्प शास्त्री लाखन पीवी भाई एवं कोषाध्यक्ष श्री राजू भाई मुंबई बनाए गए संस्था के अन्य पदाधिकारियों में श्री राजेंद्र जैन धर्म चंद जी जैन श्री दिनेश भाई श्री प्रकाश ढेलावत रोनक भाई चौकसी जितेंद्र भाई नागौरी कीर्ति जी चंद्रकांत भाई सुदर्शन जी कारवां अशोक शाह राजेशजी वर्मा के साथ ही नागेश्वर भाई विजय कोटेचा को लिया गया पदाधिकारियों की घोषणा करते करते हुए आचार्य भगवंत ने उपस्थित सदस्यों को संबोधित करते हुए आव्हान किया कि अपनी शक्ति का उपयोग जिन शासन के लिए सेवा सहयोग एवं समर्पण देवे। यहां यह भी उल्लेखनीय है श्री सुराणा वर्तमान में राष्ट्रीय प्रादेशिक जिला एवं नगर की विभिन्न सामाजिक धार्मिक संस्थाओं से जुड़कर दीये गये दायित्व का कुशलता पूर्वक निर्वहन कर रहे हैं। सुराणा की इस नियुक्ति पर सभी इष्ट मित्रों ने उन्हें बधाई और शुभकामनाएं दी है ।