गौ सेवा भगवान कृष्ण की सेवा के समान है

रतलाम । गौ माता की सेवा कलयुग में भगवान श्री कृष्ण की भक्ति और पूजा का श्रेष्ठ माध्यम है, भगवान कृष्ण के स्वरूप मैं गौ माता विद्यमान है उनकी पूजा-अर्चना और मिष्ठान अर्पण करना भगवान कृष्ण का स्मरण करने के समान है कृष्ण जन्माष्टमी के अवसर पर गौ माता को गुड मिष्ठान और घास अर्पण करना श्रेष्ठ पुण्य में गिना जाता है ।
उक्त विचार श्री कृष्ण जन्माष्टमी के अवसर पर लायंस क्लब क्लासिक रतलाम द्वारा स्व. श्री मुरारी लाल शर्मा जी की स्मृति में गौशाला में गायों को गुड मिष्ठान और घास अर्पण करते हुए रीजन चेयरपर्सन लायन जगदीश सोनी ने व्यक्त किए। झोन चेयर पर्सन लायन वीणा छाजेड़ ने कहा कि हमारे त्यौहार हमें जुडऩे की प्रेरणा देते हैं भगवान कृष्ण ने हमेशा समाज को जोडऩे की प्रेरणा दी है उनका जन्म दिवस सामाजिक समरसता के रूप में पूरा देश मनाता है $य श्री गोपाल जोशी पूर्व प्राचार्य ने कहा कि गौशाला हमें पुनीत कार्य की प्रेरणा देती है गौशालाओं में ईश्वर का निवास होता है क्लब अध्यक्ष लायन निमिष व्यास, पूर्व अध्यक्ष दिनेश शर्मा ने भी विचार व्यक्त किए । इस अवसर पर संदीप निगम, महेश शर्मा, निखिलेश शर्मा, मनीष जोशी, रमेश उपाध्याय, कमलेश पालीवाल, प्रियेश शर्मा, दिव्यांश शर्मा आदि उपस्थित थे । संचालन मनीष जोशी एवं आभार प्रिय शर्मा ने व्यक्त किया ।