श्री कृष्ण जन्मोत्सव व रुद्राभिषेक के समापन पर हवन पूजन का आयोजन संपन्न

रतलाम। पिछले 1 माह (सावन मास ) के रुद्राभिषेक संपन्न होने पर तथा कृष्ण जन्मोत्सव के उपलक्ष्य में माहेश्वरी समाज के रामबाग (अमृत सागर तालाब ) स्थित चिंताहरण हनुमान मंदिर पर हवन पूजन का आयोजन किया गया । हवन के मुख्य अतिथि अर्चित डागा व श्रीमती टीना डागा थे। इस आयोजन में पूर्व महापौर व समाज अध्यक्ष शैलेंद्र डागा ने बताया कि कोरोना महामारी के समाप्ति के लिए व नगर में सुख शांति समृद्धि के लिए साथ ही अच्छी वर्षा के लिए यह हवन किया गया है जिससे भारत में जो महामारी का संकट आया हुआ है उसका निवारण हो सके और रतलाम पुन: स्वस्थ हो सके। सोशल डिस्टेंसिंग के अनुसार पूजन अर्चन किया गया। आयोजन में शैलेंद्र डागा, राघव डागा, अर्चित डागा सुनील राठी, गोपाल राठी , टीना राठी ,आशीष डागा, राजेश मंडोरा ,हरिशंकर शर्मा, प्रकाश राठौड़ ,प्रह्लाद राठौड़, नंदकिशोर पवार आदि लोग उपस्थित थे ।पंडित बलराम त्रिवेदी के सानिध्य में उक्त आयोजन संपन्न हुआ ।आरती के पश्चात माखन मिश्री का प्रसाद भी रखा गया था। यह जानकारी माहेश्वरी समाज के अध्यक्ष द्वारा दी गई।