जैन समाज मनाएगा शासन के नियमों के साथ पर्युषण पर्व, क़त्ल खाने बंद करने की मांग

रतलाम । कोरोना महामारी पर शाशन के नियमों का पालन करते हुए जैन समाज के सभी संघ उसी अनुरूप महत्वपूर्ण पर्व पर्वाधिराज पर्यूषण को मनाएंगे उसी आधार पर ज्यादा से ज्यादा घरों में ही धर्म आराधना करेंगे। यह बात कल प्रशाशन द्वारा आयोजित बैठक में तय की गई ,बैठक में शहर एसडीएम सुश्री शिराली जैन, सीएसपी श्री हेमन्त चौहान ,तहसीलदार श्री गोपाल सोनी, दो बत्ती थाना प्रभारी श्री किशोर पाटनवाल ने शासन के निर्देशों से अवगत कराया, व आव्हान किया कि समाज नियमों के अनुरूप ही त्यौहार मनाए व धर्माराधना करे , बैठक में संघ के अध्यक्ष मंत्री व महेन्द्र गादिया, आराधना भवन के अशोक लुनिया, हिम्मत गेलड़ा, साधुमार्गी संघ के कपूर कोठारी, देवसुर तपागच्छ के राजेन्द्र खाबिया,राजेश सुराणा, वर्धमान स्थानक वासी के जयंतिलाल डांगी, धर्मदास मित्र मंडल के अरविंद मेहता,त्रिस्तुतिक संघ के राजेन्द्र लुनावत, खतरगच्छ के जितेंद्र चोपड़ा, ज्ञान गच्छ के मणिलाल जैन विजय डोसी, उपस्तिथ थे ,महेन्द्र गादिया ने बताया कि सभी ने पर्युषण पर्व प्रारंभ 15 अगस्त से 22 अगस्त तक कत्ल खाने बंद रखने के लिए पत्र प्रेषित किया जिसमें दिल्ली हाई कोर्ट के आर्डर की प्रति भी भेंट की , साथ ही प्रतिक्रमण के लिए क्षेत्र एरिया में ही प्रतिक्रमण हो सके ऐसी योजना बनाई ।